GK News : भारत के किस पड़ोसी देश का राष्ट्रीय पक्षी है कौआ? नहीं हैं पाकिस्तान और बांग्लादेश

Date:


Last Updated:


GK News : यूपीएससी समेत तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं में राष्ट्रीय पशु-पक्षी समेत अन्य राष्ट्रीय प्रतीकों के बारे में सवाल पूछे जाते हैं. भारत का एक पड़ोसी देश है, जिसका राष्ट्रीय पक्षी कौआ की प्रजाति का रेवेन है…और पढ़ें

भारत के किस पड़ोसी देश का राष्ट्रीय पक्षी है आ? नहीं हैं पाक-बांग्लादेश

GK News : भूटान में रेवन का बड़ा धार्मिक महत्व है.

हाइलाइट्स

  • भारत के पड़ोसी देश भूटान का राष्ट्रीय पक्षी कौवे की प्रजाति का रेवेन है.
  • Raven भूटान में राजशाही और आध्यात्मिक शक्ति का प्रतीक है.
  • रेवेन का सिर भूटान के राजा के क्राउन पर भी बना होता है.
GK News : दुनिया के ज्यादातर देश अपने-अपने राष्ट्रीय पक्षी और राष्ट्रीय पशु चुनते हैं. जैसे कि भारत का मोर, अमेरिका का बाल्ड ईगल (Bald Eagle) और न्यूजीलैंड का कीवी है. भारत के पड़ोसी देशों की बात करें तो पाकिस्तान का राष्ट्रीय पक्षी चुकार तीतर है. जिसका वैज्ञानिक नाम Alectoris chukar है. वहीं, बांग्लादेश का राष्ट्रीय पक्षी मैगपाई रॉबिन है. राष्ट्रीय पशु-पक्षियों के बारे में अक्सर यूपीएससी सिविल सेवा जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पूछा जाता है.

भारत का एक पड़ोसी देश ऐसा है, जिसका राष्ट्रीय पक्षी कौआ की प्रजाति का रेवेन (Raven) है. जिसका वैज्ञानिक नाम Corvus corax है. हिंदी भाषा में इसे काला काग कहते हैं. इस देश का नाम भूटान है.

राजा के क्राउन पर भी रेवेन

कौआ की प्रजाति का Raven भूटान में राजशाही और आध्यात्मिक शक्ति का प्रतीक है. रेवेन का सिर भूटान के राजा के क्राउन पर भी बना होता है. इसे यहां रक्षा और शुभ संकेत का पक्षी माना जाता है. भूटान में इसे जारोग डोंगचेन कहा जाता है.

साल 2006 में चुना गया राष्ट्रीय पक्षी

रेवेन को भूटान का राष्ट्रीय पक्षी साल 2006 में चुना गया था. यह फैसला भूटान के चौथे राजा जिग्मे सिंग्ये वांगचुक के नेतृत्व में लिया गया था. यह भूटान के लेगॉन जारोग डोंगचेन देवता से जुड़ा हुआ है. जिन्हें भूटान के रक्षकों में से एक माना जाता है. यह देवता एक दिव्य त्रिमूर्ति का हिस्सा हैं. जिसमें येशे गोनपो (महाकाल) और पाल्डेन (महाकाली) शामिल हैं.

authorimg

Praveen Singh

प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे…और पढ़ें

प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे… और पढ़ें

homecareer

भारत के किस पड़ोसी देश का राष्ट्रीय पक्षी है आ? नहीं हैं पाक-बांग्लादेश



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related