Harbhajan Singh Paid Dogs Bark Post: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह काफी गुस्से में नजर आए. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करके सभी कौ चौंका दिया. भज्जी ने अपनी पोस्ट में एक हिंदी मुहावरा लिखा, जिसके बाद सभी सोच में पड़ गए. हरभजन की पोस्ट ने सभी को चक्कर में डाल दिया कि आखिर उन्होंने किसके लिए इस मुहावरे का इस्तेमाल किया. तो आइए जानते हैं कि भज्जी ने सोशल मीडिया पर क्या और किसके लिए लिखा.
हरभजन सिंह ने एक्स पर हिंदी मुहावरे का इस्तेमाल करते हुए लिखा, “हाथी चले बजार पालतू (Paid) कुते भौंके हजार.” हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि भज्जी ने यह पोस्ट क्यों और किसके ऊपर की. फैंस ने कमेंट्स के जरिए भज्जी के इस पोस्ट के पीछे की वजह जानने की कोशिश की, लेकिन कुछ साफ नहीं हो पाया. हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि भज्जी की यह पोस्ट टीम इंडिया के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 1-3 से हार झेलनी के बाद सामने आई.
हाथी चले बजार
पालतू ( paid) कुते भौंके हजार
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) January 9, 2025
सुपरस्टार कल्चर पर हरभजन सिंह
बता दें कि हरभजन ने साल की शुरुआत में टीम के सुपरस्टार कल्चर पर बात की थी. उन्होंने बीसीसीआई से निवेदन करते हुए कहा था कि टीम में सुपरस्टार कल्चर खत्म होना चाहिए. टीम में सिर्फ परफॉर्म करने वाली खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए.
भज्जी ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था, “सुपरस्टार कल्चर विकसित हो चुका है. हमें सुपरस्टार नहीं, बल्कि परफॉर्म करने वाले चाहिए. अगर टीम में वो (परफॉर्म करने वाले) हैं, तो यह आगे बढ़ेगी. जो भी सुपरस्टार बनना चाहता है उसे घर पर रहना चाहिए और वहीं क्रिकेट खेले.”
आगे इंग्लैंड दौरे पर हरभजन सिंह ने कहा था, “इंग्लैंड दौरा आ रहा है. अब सभी ने बात करना शुरू कर दी है कि इंग्लैंड में क्या होगा, कौन जाएगा और कौन नहीं जाएगा. मेरे लिए यह सिंपल है. जो खिलाड़ी परफॉर्म कर रहे हैं उन्हें जाना चाहिए. आप खिलाड़ियों को उनकी रेप्यूटेशन के हिसाब से नहीं चुन सकते.”
ये भी पढ़ें…
विराट कोहली पर गंभीर आरोप, जानबूझकर युवराज सिंह का करियर करवाया खत्म! पूर्व क्रिकेटर ने खोले बड़े राज