Harleen Deol Century against west indies in 2nd ODI Vadodara IND W vs WI W

Date:


Harleen Deol IND W vs WI W: हरलीन देओल ने विस्फोटक प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ दिया है. वीमेंस क्रिकेट में भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. हरलीन ने दूसरे वनडे में मंगलवार को शतक लगाया. उन्होंने 103 गेंदों का सामना करते हुए 115 रनों की पारी खेली. हरलीन की दमदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 350 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. उनके साथ-साथ प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने भी अच्छी बैटिंग की.

दरअसल हरलीन भारत के लिए दूसरे वनडे में नंबर तीन पर बैटिंग करने आईं. उन्होंने इस दौरान 103 गेंदों का सामना करते हुए 115 रन बनाए. हरलीन की इस पारी में 16 चौके शामिल रहे. उन्होंने वेस्टइंडीज की बॉलर्स की खूब धुलाई की. हरलीन ने जेमिमा रोड्रिग्ज के साथ अच्छी साझेदारी निभाई. जेमिमा 52 रन बनाकर आउट हुईं. उन्होंने 36 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्का लगाया. 

हरलीन का अब तक ऐसा रहा है वनडे करियर –

अगर हरलीन के वनडे करियर पर नजर डालें तो वह ज्यादा लंबा नहीं रहा है. हरलीन ने अभी तक 15 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 436 रन बनाए हैं. उन्होंने वनडे में एक शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. हरलीन ने वडोदरा में 115 रनों की पारी खेली. यह उनके वनडे करियर का सबसे बड़ा स्कोर है. 

टीम इंडिया ने पार किया 350 रनों का आंकड़ा –

भारत ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 359 रनों का लक्ष्य दिया. हरलीन की पारी के दम पर भारत ने 350 रनों का आंकड़ा पार किया. हरलीन के साथ-साथ मंधाना, प्रतिका और जेमिमा ने दमदार प्रदर्शन किया. मंधाना ने 47 गेंदों में 53 रन बनाए. प्रतिका ने 86 गेंदों का सामना करते हुए 76 रन बनाए. जेमिमा ने 52 रनों की पारी खेली.

यह भी पढ़ें : Champions Trophy 2025: भारत के लिए अच्छी खबर! चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फिट हुआ यह दिग्गज गेंदबाज





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Anand Vihar-apsara Border Flyover Will Be Inaugurated Today – Amar Ujala Hindi News Live

{"_id":"676b20bf4af16edad9017a88","slug":"anand-vihar-apsara-border-flyover-will-be-inaugurated-today-2024-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi : आज होगा आनंद विहार-अप्सरा बार्डर फ्लाईओवर...

Pakistani Airstrikes On Afghanistan Update Casualties Injuries Many Kills World News – Amar Ujala Hindi News Live

{"_id":"676b3faeebd4e4050508d5f7","slug":"pakistani-airstrikes-on-afghanistan-update-casualties-injuries-many-kills-world-news-2024-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pakistan Airstrike: अफगानिस्तान पर पाकिस्तान का हवाई हमला,...