health tips can cold water bath cause heart attack in winter facts

Date:


Cold Water Bath Risks : कंपकपी सर्दियां ठिठुरन बढ़ाने लगी हैं. सुबह-सुबह रजाई से बाहर निकलने का मन नहीं करता है. इस मौसम में सबसे कठिन काम नहाना लगता है. ज्यादातर लोग गर्म पानी से नहाया करते हैं लेकिन कुछ लोगों को ठंडे-ठंडे पानी से नहाना पड़ता है. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि इससे सर्दी, खांसी, जुकाम की समस्या तो होगी ही हार्ट अटैक (Heart Attack) भी आ सकता है. चौंकिए मत यह सच है. सर्दियों में ठंडे पानी से नहाने से दिल का दौरा पड़ सकता है. इसलिए ऐसी गलती करने से बचना चाहिए. आइए जानते हैं इसका कारण…

यह भी पढ़ें: सावधान ! बिल्लियां तेजी से फैला सकती हैं Bird Flu, रिसर्च में हैरान करने वाला खुलासा

सर्दियों में बढ़ जाता है हार्ट का खतरा

सर्दियों में हार्ट से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. दरअसल,  ठंड में शरीर को गर्म रखने के लिए दिल यानी हार्ट को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. यह उन लोगों के लिए ज्यादा जोखिम भरा होता है, जो पहले से ही किसी हार्ट डिजीज की चपेट में हैं. पब्लिक लाइब्रेरी ऑफ साइंस जर्नल में पब्लिश एक स्टडी बताती है कि अगर पहले से ही किसी को हार्ट की समस्या है तो ठंड के मौसम में उनमें हार्ट अटैक का खतरा 31% बढ़ जाता है. ऐसे में इस मौसम में हार्ट का एक्स्स्ट्रा ध्यान रखने की जरूरत है. ठंडे पानी से नहाने की गलती तो कभी नहीं करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें : स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक

ठंडे पानी से नहाना हार्ट के लिए क्यों खतरनाक

हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि अक्सर सुनने को मिलता है कि ठंडा पानी सुरक्षित होता है. इससे नहाने से टेंशन दूर भाग जाती है, शरीर एक्टिव होता है. हालांकि, इसका कोई वैज्ञानिक सबूत नहीं है. उल्टा इससे गंभीर नुकसान ही पहुंच सकता है. अगर किसी को हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज की समस्या है या पहले कभी ब्रेन स्ट्रोक, हार्ट अटैक आ चुका है तो उनके लिए ठंडेपानी से नहाना खतरनाक हो सकता है. इससे हार्ट अटैक या ब्रेन स्ट्रोक आ सकता है.

ठंडे पानी से नहाने से हार्ट अटैक कैसे आ सकता है

हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि ठंडा पानी अचानक से ब्लड प्रेशर बढ़ा सकता है, जिससे ब्लड फ्लो कम हो जाता है और धमनियां सिकुड़ जाती हैं. अगर चर्बी की वजह से पहले से ही धमनियां सिंकुड़ी हैं तो ठंडा पानी पड़ते ही और संकरी हो जाएंगी, जिससे ब्रेन स्ट्रोक या हार्ट अटैक आ सकता है. इसलिए सर्दियों में भूलकर भी ठंडे पानी से नहाने की गलती नहीं करनी चाहिए.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Microwave Oven Day 2024 : क्या वाकई माइक्रोवेव बना सकता है बीमार, जानें

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Delhi Police Crime Branch May Visit Parliament On December 24 In Connection With Clash In Parliament Scuffle – Amar Ujala Hindi News Live

{"_id":"67699c95e8f974575b07df9a","slug":"delhi-police-crime-branch-may-visit-parliament-on-december-24-in-connection-with-clash-in-parliament-scuffle-2024-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Parliament scuffle: 24 दिसंबर को संसद का दौरा...