ICC Champions Trophy 2025 Dubai will be neutral venue for India confirmed by PCB

Date:


ICC Champions Trophy 2025 Dubai: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर धीरे-धीरे चीजें साफ होती जा रही हैं. पहले आईसीसी की तरफ से आधिकारिक तौर पर यह साफ कर किया गया कि टूर्नामेंट में भारत के मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे. आईसीसी ने मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से कहा था कि वह न्यूट्रल वेन्यू का चुनाव कर सकते हैं. अब पीसीबी की तरफ से साफ कर दिया गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए न्यूट्रल वेन्यू दुबई होगा. 

पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल को लेकर 21 दिसंबर को पाकिस्तान में अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के प्रमुख शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान के साथ बैठक की और ऐसा लगता है कि वे एक समझौते पर पहुंच गए हैं. 

पीसीबी के प्रवक्ता आमिर मीर ने एक रिलीज में कहा, “पाकिस्तान में, पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी और अमीरात क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शेख मुबारक अल नाहयान के बीच रविवार को हुई बैठक के बाद हमने आईसीसी को बता दिया है कि दुबई न्यूट्रल वेन्यू होगा.”

बता दें कि दुबई में भारत के तीनों ग्रुप स्टेज मुकाबले खेले जाएंगे. अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल और फाइनल तक पहुंचती है, तो वो मुकाबले भी दुबई में ही खेले जाएंगे. बताते चलें कि अभी आईसीसी की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल आना बाकी है. 

क्यों लिया गया न्यूट्रल वेन्यू का फैसला?

गौरतलब है कि बीसीसीआई की तरफ से साफ इनकार कर दिया गया था कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. इसके बाद से ही न्यूट्रल वेन्यू को लेकर चर्चा तेज हो गई थी और फिर अंत में आईसीसी ने फैसला किया कि मेन इन ब्लू टू्र्नामेंट में अपने मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी. चैंपिंयस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है. 

 

ये भी पढ़ें…

SA vs PAK: बाबर-रिजवान हो गए पुराने, पाकिस्तान को मिल गया विराट कोहली की टक्कर का बल्लेबाज



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related