ICC Under 19 Womens T20 World Cup 2025 Sonam Yadav from Firozabad selected in indian Cricket Team

Date:


Sonam Yadav Firozabad  U19 Womens T20 WC 2025: भारत ने अगले साल 18 जनवरी से 2 फरवरी तक मलेशिया के कुआलालुंपुर में होने वाले अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की महिला चयन समिति ने टीम का चयन किया, जिसमें निकी प्रसाद को कप्तानी सौंपी गई और इस भारतीय टीम में फिरोजाबाद की सोनम यादव का भी चयन हुआ है.

16 टीमें टूर्नामेंट में लेंगी हिस्सा

यह टूर्नामेंट 16 टीमों के बीच खेला जाएगा,जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है. भारतीय टीम को मेजबान मलेशिया, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. भारत का पहला मैच 19 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा.

सोनम यादव की उपलब्धि से परिवार में खुशी की लहर

सोनम की इस उपलब्धि से उनके परिवार और शहर में खुशी की लहर दौड़ गई है. खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. सोनम ने अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है. उन्होंने अंडर-19 एशिया कप में बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह बनाई. सोनम की उपलब्धि पर यादव महासभा और समाज के अन्य संगठनों ने भी उन्हें सम्मानित किया. सोनम का कहना है कि उनके लिए यह सफर बिल्कुल आसान नहीं था. उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी अपना ध्यान खेल पर बनाए रखा. उनके पिता और परिवार ने हर कदम पर उनका साथ दिया.

अंडर-19 एशिया कप 2024 में सोनम यादव का प्रदर्शन

फिरोजाबाद की सोनम यादव ने अंडर-19 एशिया कप 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3.12 की औसत से 8 विकेट चटकाए. सोनम ने टूर्नामेंट में 12 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 2 ओवर मेडन फेंके. 

महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके (उप-कप्तान), जी त्रिशा, कमलिनी जी (विकेटकीपर), भाविका अहिरे (विकेटकीपर), ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशिता वीजे, सोनम यादव, पारुनिका सिसौदिया, केसरी द्रिथि, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, वैष्णवी एस.

स्टैंडबाय खिलाड़ी– नंदना एस, इरा जे, अनादि टी.

 

ये भी पढ़ें…

IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोहित शर्मा करेंगे ओपनिंग, केएल राहुल का कटेगा पत्ता? सामने आया बड़ा अपडेट



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Central Government Transferred 7 Ias, Arunish Chawla Named Revenue Secretary Know All Updates – Amar Ujala Hindi News Live

{"_id":"676c51875fc84abfe8068315","slug":"central-government-transferred-7-ias-arunish-chawla-named-revenue-secretary-know-all-updates-2024-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"शीर्ष नौकरशाही में फेरबदल: अरुणीश चावला बने राजस्व...

Karnataka Woman Allegedly Died By Suicide After Killing Her Two Children In The Kgf Taluk – Amar Ujala Hindi News Live

{"_id":"676c420b722eae78b30e346b","slug":"karnataka-woman-allegedly-died-by-suicide-after-killing-her-two-children-in-the-kgf-taluk-2024-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"कर्नाटक: KGF में महिला ने अपने 2 बच्चों...