Imd Forecasts Hailstorms In Parts Of Madhya Pradesh, Western Uttar Pradesh And Himachal, News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

Date:


IMD forecasts hailstorms in parts of Madhya Pradesh, Western Uttar Pradesh and Himachal, News in hindi

नए साल से पहले मौसम का अलर्ट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को कहा कि मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में 27 दिसंबर को ओलावृष्टि होने की संभावना है। वहीं आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से भी हवाएं आएंगी, जिसके कारण मध्य भारत और दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। उन्होंने बताया कि, ‘पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई… तापमान में करीब 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की उम्मीद है।

Trending Videos

कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना- IMD

आईएमडी के वैज्ञानिक ने कहा कि, अनुमान लगाया जा रहा है कि 27-28 दिसंबर तक बंगाल की खाड़ी से हवाएं भी आएंगी, जिससे उत्तर पश्चिम भारत, मध्य भारत और दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।’ उन्होंने कहा, ’27 दिसंबर को मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और मध्य भारत के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना है।’ उन्होंने आगे बताया कि अगले दो से तीन दिनों तक पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा।

शीतलहर और घना कोहरे से क्रिसमस की शुरुआत

इस बीच, आज क्रिसमस की सुबह दिल्ली में शीतलहर और घना कोहरा छाया रहा, जिससे तापमान में भारी गिरावट आई और पूरे शहर में विजिबिलिटी कम हो गई। भारतीय मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जबकि कर्तव्य पथ, जनपथ, द्वारका और इंडिया गेट से मिले दृश्यों में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी न के बराबर रही। सुबह 5:30 बजे घने कोहरे के कारण शहर में विजिबिलिटी 100 मीटर दर्ज की गई।

राजधानी में कैसी है हवा की गुणवत्ता?

वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सुबह 8 बजे शहर में AQI 333 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। अन्य क्षेत्रों में मापा गया AQI भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहा। आनंद विहार में AQI 360, अशोक विहार में 372, बयाना में 362 और CRRI मथुरा रोड पर 324 रहा। जबकि एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, ‘बारिश के कारण प्रदूषण थोड़ा कम हुआ है, हालांकि, सरकार को इसका स्थायी समाधान खोजने की जरूरत है।’







Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related