भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को पहले ही दिन एक बड़ा झटका लगा है. उप-कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत मैदान पर चोटिल हो गए और उन्हें खेल बीच में छोड़कर बाहर जाना पड़ा. उनकी जगह ध्रुव जुरेल को सब्स्टीट्यूट के तौर पर विकेटकीपिंग के लिए बुलाया गया. हालांकि, अब यह सवाल चर्चा में है कि क्या ध्रुव जुरेल पंत की जगह बल्लेबाजी भी कर सकते हैं?
कैसे लगी पंत को चोट?
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन, जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तो 34वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की एक वाइड बाउंसर को पकड़ने की कोशिश में पंत के बाएं हाथ की तर्जनी उंगली पर गेंद लग गई. इसके बाद वो काफी दर्द में दिखे, फिजियो मैदान पर आए और प्राथमिक उपचार के बाद पंत ने थोड़ी देर खेल भी जारी रखा, लेकिन दर्द बढ़ने पर उन्होंने मैदान छोड़ दिया और वापस कीपिंग करने नहीं आ सके.
पंत के बाहर जाने के बाद, विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी युवा खिलाड़ी ध्रुव जुरेल को दी गई. उन्होंने ग्लव्स पहने और पंत की जगह मैदान पर उतर गए. विकेट के पीछे उन्होंने 50वें ओवर में रविंद्र जडेजा की गेंद पर इंग्लिश बल्लेबाज ओली पोप का शानदार कैच पकड़कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई.
क्या जुरेल कर सकते हैं बल्लेबाजी?
सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या ध्रुव जुरेल, जो सब्स्टीट्यूट के तौर पर आए हैं, बल्लेबाजी भी कर सकते हैं? इसका जवाब है, नहीं. मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के नियम 24.1.2 के हिसाब से, “कोई भी सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी गेंदबाजी या कप्तानी नहीं कर सकता है. उसे केवल अंपायरों की अनुमति से विकेटकीपिंग करने की इजाजत मिल सकती है.”
इस नियम के मुताबिक, ध्रुव जुरेल केवल विकेटकीपिंग कर सकते हैं, लेकिन बल्लेबाजी नहीं कर सकते हैं. अगर पंत इस टेस्ट मैच के बाकी हिस्सों में मैदान पर वापस नहीं लौटते हैं, तो टीम इंडिया को एक बल्लेबाज कम के साथ ही मैच खेलना होगा.
सिर्फ एक स्थिति में सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी को बल्लेबाजी या गेंदबाजी की अनुमति मिलती है और वह है कंसक्शन सब्स्टीट्यूट यानी खिलाड़ी के सिर में चोट लगना. क्योकि पंत को उंगली में चोट लगी है, इस स्थिति में यह नियम लागू नहीं होता है.
टीम इंडिया के लिए बढ़ी चिंता
पंत की चोट के बाद अब टीम इंडिया के सामने एक बड़ी चुनौती है यह तय करना कि अगर पंत अगले दिन नहीं खेलते हैं तो उनकी कमी कैसे पूरी की जाए. मैच के बाद जब नितीश रेड्डी से पंत की स्थिति पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “मैं अभी-अभी खेलकर मैदान से आया हूं और मुझे इस बारे में कुछ जानकारी नहीं है. उम्मीद है कल तक और पता चलेगा.”
BCCI ने क्या कहा
पंत की चोट के बाद बीसीसीआई की तरफ से एक आधिकारिक अपडेट भी आया है, जिसमें बताया गया कि, “टीम इंडिया के उप-कप्तान ऋषभ पंत को बाएं हाथ की उंगली में चोट लगी है. वह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.”
मैच के दौरान पंत को बार-बार बेंच के पास फिजियो के साथ इलाज कराते हुए भी देखा गया है. अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या पंत इस टेस्ट मैच में वापसी करेंगे या नहीं.