IND vs ENG 3rd Test Day 3 Live: केएल राहुल और ऋषभ पंत से बड़ी उम्मीदें, इंग्लैंड से अभी 242 रन पीछे है भारत

Date:


England vs India 3rd Test 3rd Live Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है. इंग्लैंड ने पहले खेलने के बाद अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने अब तक 3 विकेट पर 145 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 53 रनों पर और विकेटकीपर ऋषभ पंत 19 रनों पर नाबाद हैं. भारत अभी अंग्रेजों से 242 रन पीछे है. 

इंग्लैंड के लिए जो रूट ने शानदार शतक लगाया. रूट ने 104 रनों की पारी खेली. जो रूट के टेस्ट करियर का यह 37वां शतक रहा. इसके बाद भी इंग्लैंड ने सिर्फ 271 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन ब्रायडन कार्स ने फिर 56 रनों की पारी खेलकर इंग्लैंड को 387 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया. जैमी स्मिथ ने भी 51 रनों की पारी खेली. स्मिथ और कार्स ने मिलकर 84 रन जोड़ दिए. जहां इंग्लिश टीम के लिए एक समय 320-330 का स्कोर बना पाना भी मुश्किल लग रहा था, वहां स्मिथ और कार्स की पारी के दम पर इंग्लैंड 380 के पार जा पहुंची. स्मिथ ने 51 रन और कार्स ने 56 रनों की पारी खेली. 

जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट झटके, जिससे उन्होंने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ डाला है. कपिल देव ने भारत से बाहर टेस्ट क्रिकेट में 12 बार किसी एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए थे. वहीं बुमराह ने अब कुल 13वीं बार ऐसा करके कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है.

राहुल-पंत ने टीम इंडिया को संभाला

इंग्लैंड के लिए इस मैच में जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है, जो पिछले करीब चार साल में पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं. उन्होंने शुरुआत में ही स्पीड और बाउंस के बलबूते यशस्वी जायसवाल को सिर्फ 13 के स्कोर पर आउट कर दिया. करुण नायर को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वो अपने 40 रनों को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए. कप्तान शुभमन गिल भी सधे हुए अंदाज में खेल रहे थे, लेकिन क्रिस वोक्स ने उन्हें 16 के स्कोर पर आउट कर दिया.



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related