IND vs ENG 4th Test Day 3 Live: भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरे दिन का खेल शुरू, बुमराह-सिराज-जडेजा को चटकाने होंगे विकेट

Date:


IND vs ENG 4th Test Day 3 Live Score And Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. पिछले तीन मैचों में से भारत को केवल एक मुकाबले में जीत मिली है और दो में हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है. भारत के पास चौथे टेस्ट में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 133 रनों की लीड है. भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड फर्स्ट इनिंग में 2 विकेट के नुकसान पर 225 रन बना चुकी है.

इंग्लैंड के बल्लेबाज पड़े हावी

इंग्लैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों पर हावी पड़ते नजर आ रहे हैं. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों के बीच 166 रनों की पार्टनरशिप हुई थी, तब रवींद्र जडेजा ने भारत को पहली सफलता दिलाई. वहीं दूसरा विकेट 197 के स्कोर पर अंशुल कंबोज ने चटकाया. जैक क्रॉली 84 और बेन डकेट 94 रन बनाकर आउट हुए.

इंग्लैंड के पास अभी भी काफी लंबा बल्लेबाजी ऑर्डर है. भारत को अगर ये मैच जीतना है तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा समेत तमाम खिलाड़ियों को इंग्लैंड को चारों खाने चित्त करना होगा.

भारत की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर.



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related