IND vs PAK Score: 65 पर थे 6 विकेट, पुछल्ले बल्लेबाजों ने बचाई पूरे पाकिस्तान की लाज; भारत को 128 का लक्ष्य

Date:


पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 127 रन बनाए हैं. खराब शुरुआत के बावजूद पाक टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. टीम इंडिया की ओर से कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने कहर बरपाते मिलकर 5 विकेट चटकाए. पाकिस्तान टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज साहिबजादा फरहान रहे, जिन्होंने 40 रन बनाए. वहीं शाहीन अफरीदी ने तूफानी अंदाज में 33 रन बनाए. उन दोनों के अलावा कोई भी पाक बल्लेबाज 20 रनों के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया.

मैच की पहली गेंद पर विकेट

भारत-पाकिस्तान मैच की शुरुआत ही विकेट के साथ हुई. हार्दिक पांड्या ने मैच की पहली ऑफिशियल गेंद पर सैम अय्यूब को ‘0’ के स्कोर पर आउट कर दिया. यह एशिया कप 2025 में लगातार दूसरी बार हैम जब अय्यूब गोल्डन डक का शिकार बने. उससे अगले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद हारिस को 3 रन के स्कोर पर चलता किया. ओमान के खिलाफ 63 रन बनाने वाले मोहम्मद हारिस और कप्तान सलमान आगा भी फ्लॉप रहे.

65 रन पर गिर गए थे 6 विकेट, फिर…

पाकिस्तान टीम ने एक समय 13 ओवरों में 65 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों ने जैसे-तैसे टीम का स्कोर 120 के पार पहुंचाया. एक समय उसके लिए 100 रन बना पाना भी मुश्किल लग रहा था. फहीम अशरफ ने 11 रन और सुफियां मुकीम ने 10 रन बनाए. उनकी इन्हीं छोटी-छोटी पारियों ने पाकिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद की.

शाहीन अफरीदी चमके

शाहीन अफरीदी 17वें ओवर में बैटिंग करने आए, उस समय पाक टीम ने 83 रन के स्कोर पर 7वां विकेट गंवा दिया था. रन-रेट करीब 5 का चल रहा था, इसलिए पाकिस्तान के लिए 120 का स्कोर लगभग असंभव प्रतीत हो रहा था. यहां से शाहीन अफरीदी ने 16 गेंद में 33 रनों की तूफानी पारी खेल पाकिस्तान टीम की लाज बचाई. अफरीदी ने अपनी पारी में 4 गगनचुंबी छक्के लगाए.

यह भी पढ़ें:

Asia Cup Points Table 2025: ग्रुप ‘ए’ में टॉप पर भारत, ‘बी’ में कौन है नंबर वन? देखें IND vs PAK मैच से पहले अंक तालिका का हाल



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related