IND W vs WI W 1st T20I Highlights Indian Team defeat West Indies by 49 runs Jemimah Rodrigues and Titas Sadhu

Date:


IND W vs WI W 1st T20I Highlights: भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 49 रनों से हरा दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम फुस्स हो गई. मुकाबले में भारत को जीत दिलाने में जेमिमा रोड्रिग्स और तितास साधु ने अहम योगदान दिया. रोड्रिग्स बल्ले से तो साधु गेंद से चमकीं. 

बल्लेबाजी करते हुए जेमिमा रोड्रिग्स ने 35 गेंदों में 9 चौके 2 छक्कों की मदद से 73 रनों की पारी खेली. रोड्रिग्स रन आउट होकर पवेलियन लौटीं. वहीं बॉलिंग करते हुए तितास साधु ने 4 ओवर में 37 रन खर्च कर भारत के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. 

भारत ने बनाया विशाल स्कोर 

मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया, जो उनके लिए पूरी तरह गलत साबित हुआ. पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 195/4 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान वेस्टइंडीज के लिए करिश्मा रामहरैक ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किए. 

रन चेज में फ्लॉप हुई वेस्टइंडीज टीम

196 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 146/7 रन ही बोर्ड पर लगा सकी. रन चेज में टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. टीम ने 02 रन के स्कोर पर ही पहला विकेट हीली मैथ्यूज के रूप में गंवा दिया. 

इसके बाद टीम को दूसरा झटका शेमाइन कैंपबेल के रूप में 36 रन के स्कोर पर लगा. इसके बाद कुछ देर टीम की पारी संतुलन में आई. फिर टीम ने 80 रन के स्कोर पर तीसरा विकेट कियाना जोसेफ के रूप में खोया, जिन्होंने 33 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 49 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. इसके बाद टीम ने चौथा विकेट 108 रन के स्कोर पर गंवाया जब चिनेल हेनरी आउट हुईं. फिर टीम को पांचवां झटका 126 रन के स्कोर पर और छठा झटका 127 रनों के स्कोर पर लगा. फिर अंत ने सातवां विकेट 140 रन पर जैदा जेम्स के रूप में खोया. 

 

ये भी पढ़ें…

Shakib Al Hasan Ban: अब कहीं भी गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे शाकिब अल हसन, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने लगाया बैन, जानें पूरा मामला



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Delhi Lg Vk Saxena Targets Kejriwal Writes Letter Saying School Mohalla Clinic Is In Bad Shape – Amar Ujala Hindi News Live – Delhi:lg...

{"_id":"676973ecc6e2b9bd070fd711","slug":"delhi-lg-vk-saxena-targets-kejriwal-writes-letter-saying-school-mohalla-clinic-is-in-bad-shape-2024-12-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Delhi: LG का केजरीवाल पर निशाना, पत्र लिखा...