india masters vs sri lanka masters yusuf pathan stuart binny fast fifty sachin tendulkar yuvraj singh international masters league

Date:


India Masters vs Sri Lanka Masters: आज यानी 22 फरवरी से इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का आगाज हुआ है. टूर्नामेंट का पहला मैच इंडिया मास्टर्स और श्रीलंका मास्टर्स के बीच खेला गया. यह मैच नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला गया. भारतीय टीम ने पहले बैटिंग की, जिसके लिए सचिन तेंदुलकर और अंबाती रायडू सस्ते में आउट हो गए थे. मगर इस मैच में BCCI चेयरमैन रोजर बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) ने बवंडर मचा दिया है.

BCCI चेयरमैन के बेटे ने मचाया बवंडर

इंडिया मास्टर्स टीम ने सचिन तेंदुलकर के रूप में 26 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवा दिया था. सचिन ने केवल 10 रन बनाए, उनके बाद चौथे क्रम पर स्टुअर्ट बिन्नी बैटिंग करने आए. उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत बेहद धीमे अंदाज में की और पांचवीं गेंद पर तो उनका खाता खुला था. अपनी पारी की पहली 8 गेंदों पर उन्होंने 3 रन बनाए, लेकिन उसके बाद बिन्नी ने जैसे रौद्र रूप अपना लिया था.

स्टुअर्ट बिन्नी ने इस दौरान जीवन मेंडिस के एक ही ओवर में 3 छक्के लगाए. चौके और छक्कों की बरसात करते हुए उन्होंने मात्र 22 गेंद में फिफ्टी पूरी की. बिन्नी यहीं नहीं रुके क्योंकि इसके बाद भी उन्होंने खूब जोर से बल्ल घुमाते हुए बाउंड्री बटोरीं. बिन्नी ने 31 गेंद में 68 रन की पारी के दौरान 3 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए. ये रन उन्होंने करीब 220 के स्ट्राइक रेट से खेले.

यूसुफ पठान भी चमके

श्रीलंका मास्टर्स के खिलाफ मैच में यूसुफ पठान नंबर-6 पर बैटिंग करने आए. उन्होंने अपनी तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए 20 गेंद में पचासा पूरा किया. उन्होंने 22 गेंद में 56 रन की पारी खेली. इस धुआंधार पारी में पठान ने 3 चौके और 6 छक्के लगाए. वहीं युवराज सिंह 22 गेंद में 31 रन बनाकर नाबाद लौटे. तीसरे क्रम पर बैटिंग करने वाले गुरकीरत सिंह मान ने भी 44 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया.

यह भी पढ़ें:

IML T20 के पहले मैच में 10 रन बनाकर बोल्ड हुए सचिन तेंदुलकर, फैंस का टूटा दिल



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related