भारत-पाकिस्तान मैच के बाद नो-हैंडशेक विवाद गरमाता जा रहा है. पहले खबर आई थी कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस मामले में ACC से टीम इंडिया की शिकायत की है. पीसीबी ने सीधे मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट पर निशाना साधा है, उसने मांग की है कि एंडी पायक्रॉफ्ट को एशिया कप की मैच रेफरी पेनल लिस्ट से हटा दिया जाए. ऐसा ना होने पर पाकिस्तान बोर्ड ने एशिया कप से नाम वापस लेने की धमकी दी है.
PCB ने आरोप लगाया कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने अपनी पावर का गलत इस्तेमाल करके टॉस के समय दोनों कप्तानों को हाथ ना मिलाने के लिए कहा था. वहीं क्रिकबज ने रिपोर्ट करके बताया कि पाकिस्तान ने अगला मैच बॉयकॉट करने की भी धमकी दे डाली है.
पाकिस्तान ने की शिकायत
पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने सोमवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “पीसीबी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से मैच रेफरी की शिकायत की है, जिसने MCC के नियमों से उलट खेल भावना का उल्लंघन किया है. बोर्ड मैच रेफरी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किए जाने की मांग करता है.”
PCB ने दी धमकी
क्रिकबज के अनुसार अगर मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को एशिया कप के रेफरी पेनल से नहीं हटाया जाता है तो पाकिस्तान ने 17 सितंबर को UAE के खिलाफ मैच को बॉयकॉट करने की धमकी दी है.
अपडेट जारी है…