Indian Cricketer Hardik Pandya Ex Wife Natasa Stankovic Spotted with Elvish Yadav on song Tere Krke

Date:


Elvish Yadav With Natasa Stankovic: हाल ही में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से अलग हुईं नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) इन दिनों सुर्खियों में हैं. इस बार वजह है कि वह एक यूट्यूबर के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आईं. वह यूट्यूबर कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस ओटीटी विनर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव (Elvish Yadav) हैं. नताशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एल्विश के साथ अपने नए गाने ‘तेरे करके’ पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो पर फैंस खूब रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

हार्दिक पांड्या के जन्मदिन पर आया वीडियो
यह वीडियो हार्दिक पांड्या के जन्मदिन के ठीक बाद आया है, जिसने इस घटना को और भी दिलचस्प बना दिया है. वीडियो में नताशा बेहद खूबसूरत लग रही हैं और एल्विश भी उनके साथ खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं. नताशा ने एल्विश का एक कमेंट भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “हां दोस्तों, यह सरप्राइज कैसा रहा.” नताशा वीडियो में सफेद रंग की फ्लोरल ड्रेस पहनी हुई थीं. एल्विश ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “बिल्कुल नए लेवल पर वाइबिन.” आपको बता दें कि यह नताशा का पहला प्रोजेक्ट है, जो उन्होंने हार्दिक से तलाक की घोषणा के बाद किया है.


फैंस ने किया वीडियो पर रिएक्ट
सोशल मीडिया पर इस रील को लेकर यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने लिखा, “अनएक्सपेक्टेड भाई,” जबकि दूसरे ने कहा, “क्या बात है भाई.” एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, “यह तो अप्रत्याशित सरप्राइज है.” एक अन्य ने कहा, “एल्विश का ऑरा.” एक फैन ने लिखा, “मानना पड़ेगा, दोनों साथ में क्यूट लग रहे हैं. लेकिन एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, “भाई, जन्मदिन के दिन नहीं करना था.”

हार्दिक ने शेयर की जन्मदिन की तस्वीरें
हार्दिक पांड्या ने अपने जन्मदिन के जश्न की तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह केक काटते नजर आए. अपने बीते साल को याद करते हुए उन्होंने लिखा, “यह उतार-चढ़ाव वाला साल रहा है. जन्मदिन चिंतन करने के साथ-साथ पॉजिटिविटी और एम्बिशन के साथ आगे बढ़ने का समय होता है. सभी की दुआओं के लिए आभारी हूं और अपनी गलतियों से सीखने के लिए कमिटेड हूं. आपकी सभी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद, मैं इस नए साल में नई प्रेरणा और ढेर सारे प्यार के साथ आगे बढ़ रहा हूं.”


यह भी पढ़ें:
IPL 2025: रोहित शर्मा पर होगी करोड़ों की बारिश! IPL मेगा ऑक्शन पर हरभजन के बयान से उड़ जाएंगे होश





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Brazil Plane Crash Updates Tourist City Gramado Family Killed Before Christmas News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

{"_id":"6768799d18ab04d99c01b694","slug":"brazil-plane-crash-updates-tourist-city-gramado-family-killed-before-christmas-news-in-hindi-2024-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"क्रिसमस की खुशी मातम में बदली: एक ही...