Indian Team | Watch: फील्डिंग कोच टी दिलीप ने खिलाड़ियों के बीच करवाया कॉम्पिटिशन, 300 डॉलर का रखा इनाम; देखें किसने मारी बाजी

Date:


T Dilip Fielding Competition With 300 Dollars: भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के लिए मेलबर्न में मौजूद है. मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जाना है, जिसकी शुरुआत 26 दिसंबर से होगी. मुकाबले के लिए टीम इंडिया तैयारी में जुटी है. इसी बीच बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के जरिए वीडियो शेयर किया, जिसमें फील्डिंग कोच टी दिलीप ने खिलाड़ियों के बीच दिलचस्प फील्डिंग कॉम्पिटिशन करवाया. कॉम्पिटिशन जीतने के लिए 300 डॉलर का इनाम भी रखा गया. 

इस प्रतियोगिता के लिए फील्डिंग कोच ने 6-6 खिलाड़ियों के तीन ग्रुप चुने. तीनों ग्रुप में युवा खिलाड़ियों को कप्तान बनाया गया. ग्रुप-1 में सरफराज खान कप्तान रहे. इस ग्रुप में- सरफराज खान, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, अभिमन्यु ईश्वरन, हर्षित राणा और यशस्वी जायसवाल शामिल रहे. 

ग्रुप-2 में मोहम्मद सिराज को कप्तान बनाया गया. इस ग्रुप में सिराज, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, केएल राहुल, आकाशदीप और नितीश कुमार रेड्डी शामिल रहे. 

फिर ग्रुप-3 में ध्रुव जुरेल को कप्तान बनाया गया. इस ग्रुप में ध्रुव जुरेल, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल, प्रसिद्ध कृष्णा और वॉशिंगटन सुंदर शामिल रहे.

क्या थी प्रतियोगिता?

प्रतियोगिता के लिए तीन थ्रो प्वाइंट्स बनाए गए. सभी थ्रो प्वाइंट्स को अलग-अलग प्वाइंट्स दिए गए. सभी ग्रुप के हर एक खिलाड़ी को थ्रो करने के मौके दिए गए. सबसे ज्यादा प्वाइंट्स हासिल करने वाली टीम को विजेता घोषित किया गया. 

ध्रुव जुरेल की टीम ने मारी बाजी 

ध्रुव जुरेल की कप्तानी वाली टीम ने प्रतियोगिता में बाजी मारी. जीत के बाद फील्डिंग कोच ने ध्रुव जुरेल को 300 डॉलर का इनाम दिया. जीत हासिल करने के बाद जुरेल काफी खुश नजर आए. यहां देखें वीडियो…

ड्रॉ रहा था पिछला टेस्ट 

बता दें कि पिछला यानी सीरीज का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया था. मुकाबले में बारिश ने काफी ज्यादा परेशान किया था. 5 दिन मैच में 4 दिन बारिश ने दखल दी थी. बारिश के कारण मुकाबले का नतीजा ड्रॉ रहा था. 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs AUS 4th Test: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले नाखुश दिखी टीम इंडिया, ‘चतुर’ ऑस्ट्रेलिया ने चली बड़ी चाल





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Pushpa 2 Actor Allu Arjun House Attack 6 Accused Bail Granted By Court – Amar Ujala Hindi News Live

{"_id":"6768f6e0558bf4f15c0a8b09","slug":"pushpa-2-actor-allu-arjun-house-attack-6-accused-bail-granted-by-court-2024-12-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Allu Arjun: अल्लू अर्जुन के घर तोड़फोड़ करने...