IPL कमेंट्री से बाहर हुए इरफान पठान, क्या रोहित शर्मा पर की गई आलोचना बनी वजह? जानिए क्या है पूरा मामला 

Date:


IPL 2025 की कमेंट्री टीम से अचानक बाहर किए जाने के बाद पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने चुप्पी तोड़ दी है. पिछले दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि पठान को इसलिए हटाया गया क्योंकि उन्होंने ऑन-एयर उन खिलाड़ियों को निशाना बनाया, जिनसे उनके पुराने मतभेद थे. इरफान ने भले ही किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन माना जा रहा था कि इसमें रोहित शर्मा भी शामिल थे.

इरफान ने ‘लल्लनटॉप’ के शो Guest in the Newsroom में इस विवाद पर खुलकर बात की. उनसे सीधे पूछा गया कि किस खिलाड़ी पर टिप्पणी की वजह से वह IPL कमेंट्री से बाहर हुए? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उनका काम दर्शकों को सच्चाई बताना है, न कि खिलाड़ियों को बचाना.

“कमेंट्री में सच्चाई बोलना मेरी जिम्मेदारी”

इरफान पठान ने कहा कि कमेंट्री का असली काम सिर्फ मैदान पर हो रही घटनाओं के बारे में बताना नहीं होता है, बल्कि उसके पीछे की वजह और असर भी दर्शकों तक पहुंचाना है. पठान के मुताबिक, “अगर कोई खिलाड़ी अच्छा खेल रहा है तो उसकी तारीफ करनी चाहिए, और अगर खिलाड़ी का प्रदर्शन अच्छा नहीं है तो आलोचना करना भी जरूरी है. हमारा फर्ज खिलाड़ियों के लिए नहीं, बल्कि दर्शकों के लिए होता है.”

रोहित शर्मा के टेस्ट प्रदर्शन पर टिप्पणी

इरफान ने माना कि उन्होंने रोहित शर्मा के 2024/25 टेस्ट सीजन पर सवाल उठाए थे. उस समय रोहित ने 8 टेस्ट में सिर्फ 164 रन ही बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक आया था और उनका औसत भी बेहद कम रहा था. पठान ने कहा कि यह सिर्फ उनके प्रदर्शन पर आधारित विश्लेषण था, न कि उनके ऊपर कोई निजी हमला. पठान ने आगे कहा, “रोहित बेहतरीन वनडे और टी20 बल्लेबाज हैं, लेकिन टेस्ट में उस साल उनका औसत 6 का था. मैने केवल इतना कहा कि अगर वह कप्तान न होते तो शायद उन्हें भारतीय प्लेइंग इलेवन में भी जगह न मिलती.”

सिडनी टेस्ट और ‘रोहित को सपोर्ट’ करने का मामला

कुछ समय पहले बुधवार को एक इंटरव्यू का टीजर वायरल हुआ था, जिसमें यह दावा किया गया कि कमेंटेटर्स को रोहित का समर्थन करने के लिए मजबूर किया गया है, खासकर तब जब रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से खुद को बाहर कर लिया था.

इरफान के मुताबिक, यह उनकी आईपीएल कमेंट्री से बाहर किए जाने वाले सवाल पर दी गई सफाई का हिस्सा थी, जिसे अलग तरीके से पेश कर दिखाया गया.उन्होंने कहा, “लोग कहते हैं कि हमने रोहित को जरूरत से ज्यादा सपोर्ट किया था, लेकिन टीवी पर जब कोई मेहमान आता है, तो आप उससे बदतमीजी नहीं करते है. जैसे आपने मुझे बुलाया, तो आप भी सम्मान दिखाएंगे. रोहित जब आए, तो हमने भी शालीनता दिखाई, लेकिन असलियत यह है कि हमने कहा था कि उस समय वह टीम में जगह के हकदार नहीं थे. बस, ये बातें सही तरीके से सामने नहीं आईं.”



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related