IPL 2025 mega auction teams confused in new rules 31st October deadline for retained players announcement

Date:


IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों की रिटेन लिस्ट जारी होनी है. लेकिन टीमें नए नियमों के जाल में उलझ गई हैं. फ्रेंचाइजी अभी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से स्पष्टीकरण का इंतजार कर रही हैं. टीमों को 31 अक्टूबर से पहले रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी करनी है. इस बार कई बड़े प्लेयर्स की टीमें बदलने वाली हैं. ऑक्शन में कई अहम खिलाड़ी भी उतर सकते हैं. रोहित शर्मा को लेकर भी कई अफवाह चल रही हैं.

‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक खबर के मुताबिक बीसीसीआई ने टीमों के साथ छह पन्नों का दस्तावेज शेयर किया था. इसमें रिटेंशन, प्लेयर्स फीस, सैलरी कैप और मैच फीस का जिक्र था. यह 2025-27 के साइकिल के लिए था. लेकिन फ्रेंचाइजी एक अहम मोड़ पर आकर अटक गई हैं. वे सैलरी कैप के मामलो को अभी तक समझ नहीं पायी हैं. 

बीसीसीआई ने पहले प्लेयर के लिए 18 करोड़, दूसरे प्लेयर के लिए 14 करोड़, तीसरे प्लेयर के लिए 11 करोड़, चौथे खिलाड़ी के लिए 18 करोड़ और पांचवें खिलाड़ी के लिए 14 करोड़ रुपए का सैलरी कैप तय किया है. लेकिन यह टोटल पर्स में से होगा या नहीं, इसको लेकर बात स्पष्ट नहीं हो पाई है. 

रिटेंशन पर खर्च होंगे 75 करोड़ रुपए –

इस बार टीमें अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी. इसमें राइट टू मैच (आरटीएम) का विकल्प भी शामिल है. इन पर कुल 75 करोड़ रुपए खर्च होने हैं. वहीं टोटल पर्स की वैल्यू 120 करोड़ रुपए है. अधिकतम कैप्ड प्लेयर्स की संख्या 5 हो सकती है. वहीं अधिकतम अनकैप्ड प्लेयर्स की संख्या दो हो सकती है.

यह भी पढ़ें : IPL 2025: रोहित शर्मा पर होगी करोड़ों की बारिश! IPL मेगा ऑक्शन पर हरभजन के बयान से उड़ जाएंगे होश



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Jasprit Bumrah And Steve Smith Are In Line For Big Milestones In The Boxing Day Test Match In Mcg – Amar Ujala Hindi News...

{"_id":"676943779378e93da3048fba","slug":"jasprit-bumrah-and-steve-smith-are-in-line-for-big-milestones-in-the-boxing-day-test-match-in-mcg-2024-12-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs AUS: चौथे टेस्ट में बुमराह और...

Sensex Closing Bell Share Market Closing Bell Sahre Market Closing Sensex Nifty Share Market News And Updates – Amar Ujala Hindi News Live

{"_id":"676937e9c01cdbf6560ae52e","slug":"sensex-closing-bell-share-market-closing-bell-sahre-market-closing-sensex-nifty-share-market-news-and-updates-2024-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sensex Closing Bell: पांच दिनों की गिरावट के...