IPL 2025 Points Table Latest standings see full list

Date:


आईपीएल 2025 अब अपने रोमांचक मोड़ पर है. जैसे-जैसे लीग स्टेज समाप्ति की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे प्लेऑफ की तस्वीर भी साफ होती जा रही है, गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंन्जर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. लेकिन चौथा स्थान अभी भी तय नही हुआ है, जिसके लिए तीन और टीमें दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.

गुजरात का दबदबा बरकरार 

गुजरात टाइटंस ने इस टूर्नामेंट में शुरू से ही बेहतर प्रदर्शन करते हुए 12 में से 9 मैचों में जीत दर्ज की है. टीम के पास 18 अंक है और वह फिलहाल अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 10 विकेट से मिली बड़ी जीत ने गुजरात टाइटंस के आत्मविश्वास को और मजबूत कर दिया है.

आरसीबी और पंजाब किंग्स ने भी किया क्वालीफाई

दूसरे स्थान पर रॉयल चैलेंन्जर्स बैंगलोर है जिसने 12 मैचों में 17 अंक हासिल कर प्लेऑफ में जगह बना ली है. कोलकत्ता नाइट राइ़़डर्स के खिलाफ बारिश के कारण मैंच रद्द होने से आरसीबी को एक अंक मिला, जिससे उनकी जगह प्लेऑफ में सुनिश्चित हो गई.
वहीं पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर न सिर्फ 17 अंक पूरे किए , बल्कि दावेदारी को मजबूत कर तीसरी टीम के तौर पर प्लेऑफ में अपनी जगह भी बना ली है.

चौथे स्थान के लिए कड़ी टक्कर

मुंबई इंडियंस 12 में से 7 मैच जीतकर 14 अंक के साथ फिलहाल चौथे स्थान पर बनी हुई है, और उनके आखिरी मैच बेहद अहम होने वाले हैं. अगर वे उनमें जीत दर्ज करते हैं, तो चौथे स्थान पर उनका दावा और मजबूत हो जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स के पास भी 13  अंक हैं और उन्हें भी अपने अंतिम मुकाबलों में जीत के साथ-साथ अन्य टीमों के नतीजों पर नजर रखनी होगी. लखनऊ सुपरजाइंट्स की स्थिति सबसे नाजुक है, उन्हें न सिर्फ अपने मैच जीतने होंगे बल्कि दूसरी टीम के नतीजो पर भी निर्भर रहना पड़ेगा.

आगामी मैच

19 मई : लखनऊ सुपरजाइंटस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

21 मई : मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स (सीधे प्लेऑफ की टक्कर)

22 मई : गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपरजाइंट्स



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related