Israel Lebanon Hamas Gaza War Three Idf Soldiers Killed Attack On Un Peacekeepers – Amar Ujala Hindi News Live

Date:


israel lebanon hamas gaza war three idf soldiers killed attack on un peacekeepers

इस्राइली सेना।
– फोटो : X/@IDF

विस्तार


गाजा पट्टी में जारी इस्राइली सेना के जमीनी हमले में तीन इस्राइली सैनिकों की मौत हुई है। वहीं इस्राइली सेना के हमले की चपेट में लेबनान में मौजूद संयुक्त राष्ट्र के शांति सैनिकों का मुख्यालय भी आ गया है, जिसमें दो शांति सैनिक घायल हुए हैं। दुनिया के विभिन्न देशों और संयुक्त राष्ट्र ने भी इस हमले की तीखी आलोचना की है। इस्राइल हमास और इस्राइल हिजबुल्ला युद्ध से जुड़े 10 अहम अपडेट यहां जानिए-

Trending Videos

1. शांति सैनिकों के लेबनान स्थित मुख्यालय पर हमले को लेकर इस्राइल ने कहा है कि हिजबुल्ला के उग्रवादी यूएन मुख्यालय के नजदीक ठिकाना बनाए हुए थे। वहीं इटली और अमेरिका ने इस हमले पर नाराजगी जाहिर की है। 

2. गाजा के जबालिया में मारे गए तीन इस्राइली सैनिकों का अंतिम संस्कार शुक्रवार को यरूशलम में होगा। इस्राइली सेना ने जबालिया को घेरा हुआ है और वहां हमास के ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है। 

3. इस्राइली सेना ने कहा है कि उन्होंने गाजा में 20 आतंकियों को निशाना बनाया है। 

4. इस्राइल ने कुछ दिनों पहले ही संयुक्त राष्ट्र के शांति सैनिकों की पोस्ट को अलग जगह शिफ्ट करने की मांग की थी, लेकिन शांति सैनिक मिशन ने इस मांग को खारिज कर दिया था। इस्राइल का कहना है कि उसने हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया था। 

5. इस्राइली हमले में दो शांतिसैनिक घायल हुए हैं। हालांकि उनकी चोटें गंभीर नहीं हैं और उनकी हालत खतरे से बाहर है। इंडोनेशिया के संयुक्त राष्ट्र में राजदूत ने कहा कि इससे पता चलता है कि इस्राइल कैसे खुद को अंतरराष्ट्रीय कानूनों से ऊपर समझता है। 

6. इटली के रक्षा मंत्री ने कहा कि शांति सैनिकों पर हमला युद्ध अपराध श्रेणी में आ सकता है और उन्होंने इसे लेकर इस्राइल से स्पष्टीकरण देने को कहा है।

7. इस्राइल ने हिजबुल्ला के शीर्ष कमांडर वाकिफ सफा को निशाना बनाते हुए बेरूत में दो इलाकों में हवाई हमले किए। हालांकि हिजबुल्ला कमांडर इस्राइली हमले में जान बचाकर भागने में सफल रहा। 

8. इस्राइल ने लेबनान सीमा पर अपनी रिजर्व फोर्स के 10 हजार सैनिकों को तैनात कर दिया है। लेबनान में इस्राइली सेना ग्राउंड ऑपरेशन कर रही है। ऐसे में 10 हजार अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती का मतलब है कि आने वाले दिनों में इस्राइली सेना लेबनान में अपने अभियान को और सघन करने जा रही है। 

9. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में फलस्तीन के राजदूत ने गुरुवार को सभी देशों से इस्राइल को हथियारों की सप्लाई पर प्रतिबंध लगाने की अपील की। फलस्तीनी राजनयिक ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्रवाई की कमी की वजह से इस्राइल को युद्ध अपराधों का विस्तार करने का प्रोत्साहन मिल रहा है। 

10. इस्राइल के अश्केलोन इलाके में ड्रोन हमला हुआ, जिसके बाद इस्राइल में सुरक्षा अलार्म बज उठे। हालांकि इस्राइली हवाई सुरक्षा ने इस ड्रोन को हवा में ही तबाह कर दिया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Sensex Closing Bell Share Market Closing Bell Sahre Market Closing Sensex Nifty Share Market News And Updates – Amar Ujala Hindi News Live

{"_id":"676937e9c01cdbf6560ae52e","slug":"sensex-closing-bell-share-market-closing-bell-sahre-market-closing-sensex-nifty-share-market-news-and-updates-2024-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sensex Closing Bell: पांच दिनों की गिरावट के...