jasprit bumrah sweet revenge sam konstas clean bowled bumrah celebration video goes viral india vs australia

Date:


Jasprit Bumrah Sam Konstas Wicket Celebration: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में सैम कोंस्टस ने जसप्रीत बुमराह समेत अन्य भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ खूब सारे रन बटोरे थे. अब बुमराह ने इस 19 वर्षीय खिलाड़ी से अपना बदला ले लिया है. चौथे दिन भारत की पहली पारी को 369 के स्कोर पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 105 रनों की बढ़त हासिल की थी. जब दूसरी पारी में कोंस्टस बैटिंग करने आए तो पहले ही ओवर से बुमराह ने उन्हें चकमा दिया. बुमराह का कोंस्टस को आउट करने के बाद सेलिब्रेशन का तरीका भी वायरल हो रहा है.

बुमराह ने पारी के छठे ओवर में कोंस्टस का सेट-अप रचा. ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को चकमा दिया, वहीं दूसरी गेंद भी उन्होंने बाहर की दिशा में फेंकी लेकिन तीसरी गेंद इन-स्विंग रही जिसने कोंस्टस को चकमा देते हुए स्टंप्स उड़ा दिए. विकेट लेने के बाद बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई क्राउड पर भी कटाक्ष किया. याद दिला दें कि तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के इशारों पर मेलबर्न मैदान में उनके देश के लोग खूब चिल्लाते हुए नजर आए थे. इस तरह कंगारू टीम ने 20 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया था.

मेलबर्न टेस्ट के दौरान बुमराह ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया था कि वो पहली पारी में पहले दो ओवरों में 6-7 बार कोंस्टस को आउट करने के करीब आए थे. भारतीय गेंदबाज का कहना था कि उन्हें चुनौतियां पसंद हैं और कोंस्टस के साथ बैटल के प्रति उत्साहित हैं. कोंस्टस ने पहली पारी में 65 गेंदों में 60 रन बनाए थे, इस पारी में उन्होंने जसप्रीत बुमराह की बॉलिंग पर एक नहीं बल्कि 2 सिक्स भी लगाए थे. वो करीब 3 साल और 4483 गेंदों के बाद बुमराह को छक्का लगाने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने थे.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025: ईशांत शर्मा, अल्जारी जोसेफ से मथीसा पथिराना तक… इन गेंदबाजों ने अपने डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर लिया विकेट





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

South Korea: Final Message From Jeju Air Passenger: ‘a Bird Struck The Wing, Should I Make…? – Amar Ujala Hindi News Live

{"_id":"6771846182f4e6c41603db74","slug":"south-korea-final-message-from-jeju-air-passenger-a-bird-struck-the-wing-should-i-make-2024-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"South Korea: 'विमान से पक्षी टकराया है, क्या...

Sunil Gavaskar clarifies context of ‘stupid’ remark for Rishabh Pant | Cricket News

NEW DELHI: Legendary Sunil Gavaskar on...