जो रुट अपने 37वें अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट शतक से 1 रन दूर है. भारत बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का आज दूसरा दिन है, रुट 99 से अपनी पारी को आगे बढ़ाएंगे और 1 रन बनाते ही टेस्ट में सबसे ज्यादा शतकों के मामले में स्टीव स्मिथ, राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ देंगे. इसके आलावा भी वह कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. मेजबान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और जैक क्रॉली (18) और बेन डकेट (23) सस्ते में आउट हो गए, दोनों को 14वें ओवर में नितीश कुमार रेड्डी ने आउट किया. इसके बाद जो रुट ने ओली पोप (44) के साथ मिलकर पारी को संभाला और 109 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. पोप को जडेजा ने आउट किया और इसके बाद हैरी ब्रूक (11) भी सस्ते में आउट हो गए.
जो रुट के नाम दर्ज होने वाला ये बड़ा रिकॉर्ड
आज जब जो रुट 1 रन बनाएंगे तो टेस्ट क्रिकेट में अपना 37वां शतक पूरा कर लेंगे, वह वर्तमान में खेल रहे प्लेयर्स में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. अभी वह इस मामले में स्टीव स्मिथ (36 शतक) के बराबर हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
- सचिन तेंदुलकर- 51
- जैक कैलिस- 45
- रिकी पॉन्टिंग- 41
- कुमार संगकारा- 38
- स्टीव स्मिथ- 36*
- जो रुट- 36*
- राहुल द्रविड़- 36
सबसे ज्यादा टेस्ट शतकों के मामले में वह राहुल द्रविड़ को भी पीछे छोड़ेंगे, द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 36 शतक जड़े थे. वह सबसे ज्यादा टेस्ट रनों के मामले में भी द्रविड़ को पीछे छोड़ सकते हैं, इसके लिए उन्हें 75 रन और बनाने हैं. वह सबसे ज्यादा टेस्ट रन के मामले में वर्तमान में खेल रहे सभी प्लेयर्स में टॉप पर हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
- सचिन तेंदुलकर- 15921
- रिकी पॉन्टिंग- 13378
- जैक कैलिस- 13289
- राहुल द्रविड़- 13288
- जो रुट- 13214*
जो रुट ने पहले दिन बनाए ये रिकॉर्ड
भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में पहले दिन रुट ने 99 रनों की नाबाद पारी खेली. इस पारी में 45वां रन लेते ही उन्होंने भारत के खिलाफ 3000 टेस्ट रन पूरे किए. रुट टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट में 3000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
इसके बाद उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी की. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 103वीं बार 50 प्लस स्कोर किया. वह इस मामले में जैक कैलिस और रिकी पॉन्टिंग की बराबरी पर आ गए हैं, उनसे आगे अब सचिन तेंदुलकर (119) हैं.