kerala cricket association sends notice s sreesanth for supporting sanju samson kca reminded spot fixing scandal

Date:


KCA Sends Notice S Sreesanth: संजू सैमसन पिछले दिनों केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) के साथ विवाद के कारण सुर्खियों में रहे हैं. अब इस मामले में पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत की एंट्री हो गई है. दरअसल संजू सैमसन को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने का मौका नहीं मिला था, जिसके कारण उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में जगह से भी हाथ धोना पड़ा था. इस पूरे विवाद में श्रीसंत ने सैमसन के समर्थन में बयान दिया था, जो उन्हीं पर भारी पड़ता दिख रहा है.

संजू सैमसन पर भिड़े KCA और श्रीसंत

एक टीवी शो पर एस श्रीसंत ने KCA द्वारा डोमेस्टिक सीजन में सैमसन को ना खिलाने के फैसले पर सवाल उठाया था. इसके जवाब में KCA ने श्रीसंत को कारण बताओ नोटिस भेज दिया है. केरल क्रिकेट एसोसिएशन का कहना है कि श्रीसंत को यह नोटिस संजू सैमसन को सपोर्ट करने के लिए नहीं बल्कि एसोसिएशन के लिए गलत बयान देने और उसका अपमान करने के लिए भेजा गया है. श्रीसंत केरल की क्रिकेट लीग में कोल्लम सेलर्स के सह-मालिक भी हैं और इस बयान को देकर उन्होंने अनुबंध शर्तों का भी उल्लंघन किया है.

केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने यहां तक कि एस श्रीसंत को स्पॉट फिक्सिंग कांड की याद भी दिलाई. केसीए ने कहा कि उसने हमेशा अपने खिलाड़ियों का समर्थन किया है. उसने तब भी अपने खिलाड़ियों को सपोर्ट किया जब वो जेल में थे, जिसे श्रीसंत पर तंज के रूप में देखा जा रहा है.

एस श्रीसंत ने क्या कहा था

एस श्रीसंत का कहना था कि केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने संजू सैमसन के बाद कौन सा बड़ा प्लेयर तैयार किया है. उन्होंने कहा, “इंटरनेशनल लेवल पर हमारा सिर्फ एक खिलाड़ी खेल रहा है, चलिए सब उनको सपोर्ट करते हैं. KCA ने संजू के बाद कोई इंटरनेशनल लेवल का प्लेयर तैयार नहीं किया है. हमारे पास सचिन, विष्णु विनोद जैसे कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन केसीए उन्हें आगे बढ़ाने का प्रयास नहीं कर रहा है.”

यह भी पढ़ें:

PAK vs NZ: पहला ओवर और विकेट, शाहीन अफरीदी ने फिर किया कमाल; बना डाला बड़ा रिकॉर्ड



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related