केएल राहुल लॉर्ड्स मैदान पर एक से ज्यादा शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने लॉर्ड्स में खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड तीसरे टेस्ट (IND vs ENG 3rd Test) में 176 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की है. यह मौजूदा सीरीज में उनका दूसरा और टेस्ट करियर का कुल 10वां शतक (KL Rahul Century) भी है. बता दें कि राहुल से पहले सिर्फ एक भारतीय बल्लेबाज लॉर्ड्स पर एक से ज्यादा शतक लगा पाया है.
लॉर्ड्स टेस्ट में केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत की थी. जायसवाल सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन राहुल ने एक छोर संभाले रखा. उन्होंने पहले करुण नायर के साथ मिलकर 61 रनों की साझेदारी की, लेकिन ऋषभ पंत के साथ उनकी 141 रनों की पार्टनरशिप ने भारतीय टीम को लॉर्ड्स टेस्ट जीतने की दावेदारी में बनाए रखा. पंत इस पारी में 74 रन के स्कोर पर रन आउट हो गए.
लॉर्ड्स पर केएल राहुल का दूसरा शतक
यह केएल राहुल का लॉर्ड्स मैदान पर दूसरा शतक है. इस ऐतिहासिक मैदान पर उनकी पहली टेस्ट सेंचुरी साल 2021 में आई थी, जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 129 रनों की पारी खेली थी. वहीं बात करें भारत के लिए लॉर्ड्स पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज की, तो उनका नाम दिलीप वेंगसारकर है. उन्होंने इस मैदान पर कुल 3 शतकीय पारी खेली हैं और वो लॉर्ड्स मैदान पर सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एशियाई बल्लेबाज भी हैं.
लॉर्ड्स पर अब तक भारत के लिए 10 बल्लेबाज किसी टेस्ट मैच में शतक लगा चुके हैं, ऐसा करने वाले सबसे पहले भारतीय वीनू मांकड़ थे. उनके बाद दिलीप वेंगसारकर, गुंडप्पा विश्वनाथ, रवि शास्त्री, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, अजीत अगरकर, राहुल द्रविड़, अजिंक्य रहाणे और केएल राहुल ऐसा कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: