kl rahul smashed century after 3 years in ipl vs gujarat titans delhi capitals ipl 2025 arun jaitley stadium

Date:


KL Rahul Century, DC vs GT: गुजरात के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में केएल राहुल का रौद्र रूप देखने को मिला. राहुल ने इस मैच में पारी की शुरुआत की और दमदार शतक जड़ दिया. केएल राहुल ने 60 गेंद में शतक जड़ा. आईपीएल में यह उनका पांचवां शतक है. गुजरात के खिलाफ राहुल ने 65 गेंद में 112 रनों की पारी खेली. राहुल ने 14 चौके और 4 छक्के जड़े. राहुल की विस्फोटक पारी की बदौलत दिल्ली ने पहले खेलने के बाद गुजरात को 200 रनों का लक्ष्य दिया.

राहुल ने 65 गेंद में चार छक्कों और 14 चौकों से नाबाद 112 रन की पारी खेलने के अलावा अभिषेक पोरेल (30) के साथ दूसरे विकेट के लिए 90 और कप्तान अक्षर पटेल (25) के साथ तीसरे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी करके दिल्ली को धीमी शुरुआत से उबारा और टीम के मजबूत स्कोर की नींव रखी. 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत धीमी रही. राहुल ने मोहम्मद सिराज के पहले ओवर में दो चौके मारे लेकिन फाफ डु प्लेसी 10 गेंद में सिर्फ पांच रन बनाने के बाद चौथे ओवर में अरशद खान की गेंद को मिड ऑन पर सिराज के हाथों में खेल गए. चार ओवर में दिल्ली का स्कोर एक विकेट पर 19 रन था. 

राहुल ने अगले ओवर में सिराज पर दो और चौके मारे और फिर कागिसो रबाडा का स्वागत दो छक्कों और एक चौके से करते हुए पावरप्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 45 रन तक पहुंचाया. अभिषेक पोरेल ने धीमी शुरुआत के बाद प्रसिद्ध कृष्णा पर छक्का मारा. राहुल ने राशिद खान पर चौके के साथ 35 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. 

पोरेल और राहुल ने इसके बाद रबाडा पर छक्के जड़े. राहुल ने साई किशोर की गेंद पर एक रन के साथ 12वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया. पोरेल ने इसी ओवर में सीधा छक्का भी जड़ा, लेकिन अगली गेंद को कट करने की कोशिश में विकेटकीपर जोस बटलर को कैच दे बैठे. उन्होंने 19 गेंद का सामना करते हुए तीन छक्के और एक चौका मारा. 

किशोर ने 71 रन के स्कोर पर राहुल का अपनी ही गेंद पर कैच टपकाया और गेंद चार रन के लिए चली गई. राहुल ने अगली दो गेंद पर भी चौके मारे. अक्षर ने 16वें ओवर में किशोर पर चौके और छक्के के साथ टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया. वह हालांकि अगले ओवर में प्रसिद्ध की गेंद को थर्ड मैन पर किशोर के हाथों में खेल गए.

राहुल ने 19वें ओवर में प्रसिद्ध पर छक्के और चौके के साथ 60 गेंद में शतक पूरा किया. राहुल ने अंतिम ओवर में सिराज पर लगातार दो चौके मारे जबकि ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 21) ने छक्के के साथ टीम का स्कोर 200 रन के करीब पहुंचाया.



 

अपडेट जारी है…





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related