Lic’s Bima Sakhi Yojana Records Over 50,000 Registrations Within One Month Of Launch – Amar Ujala Hindi News Live

Date:


LIC's Bima Sakhi Yojana records over 50,000 registrations within one month of launch

एलआईसी बीमा सखी
– फोटो : PTI

विस्तार


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महिला सशक्तिकरण जरिए विकसित भारत की पहल के तहत भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने बीमा सखी योजना की शुरुआत की है इसमें महीने के भीतर 50,000 से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं।

Trending Videos

एलआईसी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उद्घाटन के एक महीने बाद बीमा सखियों के लिए कुल  52,511 पंजीकरण हुए हैं। कंपनी के अनुसार 27,695 बीमा सखियों को पॉलिसी बेचने के लिए नियुक्ति पत्र जारी किए गए हैं और 14,583 बीमा सखियों ने पॉलिसी बेचना शुरू कर दिया है।

इस अवसर पर एलआईसी के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ मोहंती ने कहा, “हमारा उद्देश्य एक वर्ष के भीतर देश की प्रत्येक पंचायत को कम से कम एक बीमा सखी से कवर करना है।”

उन्होंने कहा कि एलआईसी महिलाओं को उचित कौशल प्रदान करके और उन्हें मजबूत डिजिटल उपकरणों से सशक्त बनाकर बीमा सखी धारा को मजबूत कर रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना में व्यवसाय पर अर्जित कमीशन के अलावा तीन साल के लिए मासिक भुगतान का लाभ भी शामिल है। योजना के अनुसार, प्रत्येक बीमा सखी को पहले वर्ष 7,000 रुपये, दूसरे वर्ष 6,000 रुपये तथा तीसरे वर्ष 5,000 रुपये मासिक वजीफा (भुगतान) दिया जाएगा।

यह वजीफा एक बुनियादी सहायता भत्ते के रूप में काम करता है। इसके अतिरिक्त, महिला एजेंट अपनी बीमा पॉलिसियों के आधार पर कमीशन कमा सकती हैं, और उनकी कमाई उनके लाए गए व्यवसाय के अनुपात में बढ़ती है। एलआईसी का लक्ष्य अगले तीन वर्षों में 2 लाख बीमा सखियों की भर्ती करना है। 18 से 70 वर्ष की आयु की वे महिलाएं जो 10वीं कक्षा तक की शिक्षा प्राप्त कर चुकी हैं, आवेदन करने के लिए पात्र हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related