Lucknow: Bus Rammed Into Parked Dumper, 15 Passengers Seriously Injured, Local People Rescued – Amar Ujala Hindi News Live

Date:


Lucknow: Bus rammed into parked dumper, 15 passengers seriously injured, local people rescued

लखनऊ में सड़क हादसा।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


मलिहाबाद इलाके में शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे हरदोई हाईवे पर एक बस खड़े डंपर में जा घुसी। डंपर के खराब होने के कारण चालक ने उसे फ्लाईओवर पर ही खड़ा कर दिया था। हादसे में 15 लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। टक्कर इतनी तेज थी कि बस चालक बेनीगंज हरदोई निवासी विनय दोनों वाहनों के बीच में फंस गए। बस को काटकर कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला जा चका। गंभीर अवस्था में विनय को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

Trending Videos

एसीपी मलिहाबाद … के मुताबिक बस सवार बेनीगंज से एक युवती के चौथी समारोह में शामिल होने दुबग्गा जा रहे थे। मलिहाबाद-काकोरी सीमा पर सन्यासी बाग के पास बने फ्लाईओवर पर एक डंपर खड़ी थी। निजी बस के चालक विनय तेजी से वाहन लेकर जा रहे थे। विनय को आभास नहीं था कि फ्लाईओवर पर कोई डंपर खड़ी कर सकता है। बस के सामने अचानक डंपर आ गई। रफ्तार ज्यादा होने के कारण विनय ने ब्रेक लगाकर बस को रोकने का प्रयास किया। हालांकि, तब तक बस पीछे से डंपर में घुस गई। 

टक्कर इतनी तेज थी कि बस सवार एक-दूसरे पर उछलकर जा गिरे। हादसे के बाद वहां चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी काकोरी भेजा। उधर, बस और डंपर के बीच फंसे विनय को बाहर निकालने के लिए क्रेन बुलाई गई। इसके बाद कटर से बस का दरवाजा काटकर उन्हें बाहर निकाला गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल नगमा, सानिया, विनय और बस परिचालक सोनू राठौर को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद फ्लाईओवर पर वाहनों की कतार थम गई। कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने किसी तरह वाहनोंं को निकलवाया। कुछ देर बाद यातायात सामान्य हो गया। पुलिस डंपर चालक का पता लगा रही है। घटना के समय बस में कुल 35 लोग सवार थे।

इनको आई गंभीर चोट

हादसे में बस सवार मो. ईस्माइल 65, फिरोज 30, सानिया 16, मुन्ना 40, नजमा फातिमा 25, जमील 35, मुजीबुर्रहमान 35, दरक्शा, क्लीनर नितिन 30, मंतशा, चालक विनय 35, परिचालक सोनू राठौर और उमर जहां को गंभीर चोट आई है। वहीं, अन्य मामूली रूप से घायल हैं, जिन्हें सीएचसी मलिहाबाद और काकोरी भिजवाया गया है।

बेटी की विदाई कराने जा रहे थे

घायलों ने बताया कि मो. ईस्माइल की बेटी की शादी लखनऊ से हुई थी। सभी उसी की चौथी ( विदाई) कराने के लिए पूरा बेनीगंज से निकले थे। हादसे के बाद चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने बस में फंसे ईस्माइल और मुन्ना समेत अन्य को बाहर निकाला।

कई दिनों से खड़ी था खराब डंपर

ग्रामीणों ने बताया कि कई दिन से खराब डंपर बेतरतीब तरीके से फ्लाईओवर पर खड़ी था। इसकी वजह से कई बार हादसा होते-होते बचा। बावजूद इसके पुलिस ने डंपर को हटवाने का प्रयास नहीं किया। डंपर चालक की लापरवाही से 15 लोग घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Bcci Confirmed That Mohammed Shami Will Not Travel To Australia For The Last Two Tests Of The Bgt – Amar Ujala Hindi News Live

{"_id":"676959fbdf892a810904d8d6","slug":"bcci-confirmed-that-mohammed-shami-will-not-travel-to-australia-for-the-last-two-tests-of-the-bgt-2024-12-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाएंगे...