lucknow super giants eliminated from ipl 2025 playofff after 6 wicket defeat against sunrisers hyderabad abhishek sharma rishabh pant ipl 2025 lsg vs srh

Date:


LSG vs SRH Highlights IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ लखनऊ टीम प्लेऑफ (IPL 2025 Playoffs Scenario) से बाहर हो गई है. इस मैच में लखनऊ ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 205 रन लगाए थे, जवाब में हैदराबाद ने 19वें ओवर में 6 विकेट शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया है. अभिषेक शर्मा ने SRH के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 206 रनों का लक्ष्य मिला था. SRH की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि सलामी बल्लेबाज अथर्व तावडे मात्र 13 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद अभिषेक शर्मा और ईशान किशन के बीच 82 रनों की बड़ी पार्टनरशिप हुई. इस बीच ईशान को दिग्वेश राठी ने 35 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया.

सनराइजर्स हैदराबाद टीम की शुरुआत इतनी धमाकेदार रही कि उसने पहले 7 ओवर में ही 98 रन बना डाले थे. चौके-छक्कों की बारिश के बीच अभिषेक शर्मा ने महज 20 गेंदों में 59 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 6 छक्के लगाए. देखते-देखते SRH ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 120 रन बना लिए थे. आखिरी 60 गेंदों पर उसे 86 रनों की जरूरत थी.

हेनरिक क्लासेन और कामिंदु मेंडिस ने 55 रनों की साझेदारी कर SRH की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी थी. क्लासेन ने 28 गेंद में 47 रन बनाए, दूसरी ओर मेंडिस 32 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए. अंत में नितीश कुमार रेड्डी ने एक रन भागकर अपनी टीम की 6 विकेट से जीत सुनिश्चित की.

अभिषेक शर्मा ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

अभिषेक शर्मा ने अपने IPL करियर में कुल चौथी बार 20 से कम गेंदों में फिफ्टी पूरी की है. इस मामले में उन्होंने निकोलस पूरन की बराबरी कर ली है, वो भी IPL में चार बार 20 से कम गेंद में फिफ्टी लगाई है. अभिषेक की आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी 16 गेंदों में आई, जो उन्होंने 2024 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ लगाई थी. लखनऊ की ओर से मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने क्रमशः 65 रन और 45 रनों की तूफानी पारी खेली थी, लेकिन अभिषेक शर्मा के आगे ये सब फीका पड़ गया.

यह भी पढ़ें:

Nicholas Pooran: अब्दुल समद ने नहीं लिया डबल तो बौखलाए निकोलस पूरन, फिर ड्रेसिंग रूम में जो हुआ उसे देख सब हैरान



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related