Mahakumbh Prayagraj 2025 Huge Crowd Of Devotees Before Mahashivratri Massive Traffic Jam For Several Kilometer – Amar Ujala Hindi News Live

Date:


Mahakumbh Prayagraj 2025 Huge crowd of devotees before Mahashivratri massive traffic jam for several kilometer

1 of 5

महाकुंभ 2025
– फोटो : अमर उजाला

प्रयागराज में महाकुंभ में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन आखिरी स्नान होगा। ऐसे में श्रद्धालुओं की संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालुओं में स्नान करने के लिए होड़ मची है। 23 फरवरी को महाकुंभ मेला खत्म होने से पहले का आखिरी वीकेंड है। ऐसे में रविवार को भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। प्रयागराज आने वाले रास्तों पर भीषण जाम लगा है। वाहन रेंग रहे हैं। श्रद्धालु परेशान है। जाम से निजात दिलाने के लिए किए गए इंतजाम धराशायी हो गए हैं। 

महाकुंभ में पहुंचने के लिए लोग अपने निजी वाहन से भी पहुंच रहे हैं। इस वजह से यहां करीब 20 से 25 किलोमीटर लंबा जाम लगा है। सड़क पर वाहन रेंग रहे हैं। प्रयागराज पैक हो गया है। आइए जानते हैं किन रास्तों पर जाम लगा है। 

 




Trending Videos

Mahakumbh Prayagraj 2025 Huge crowd of devotees before Mahashivratri massive traffic jam for several kilometer

2 of 5

प्रयागराज में जाम
– फोटो : Google Map

सुबह नौ बजे तक की स्थिति

फूलपुर से चलकर साहसो पहुंचेंगे तो यहां भीषण जाम लगा है, यहां से निकलेंगे तो झूंसी में आपको जाम मिलेगा।

सैदाबाद से झूंसी आने वाले रास्ते पर लंबा जाम है। झूंसी जाम से पैक हुआ है। 

बढ़वा से मुंगरी आने पर आपको जाम मिलेगा। मुंगरी में भी वाहनों की लंबी कतार लगी हैं।

नारी-बारी से जरही और जरही से गौहानिया में भीषण जाम लगा है। वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे हैं।

फिर रेंगे वाहन, नो एंट्री प्वाइंटों पर कई किमी तक कतार 

इससे पहले, जाम से निजात दिलाने के लिए किए गए इंतजाम शनिवार को भी पर्याप्त नहीं साबित हुए। मेला क्षेत्र के आसपास के क्षेत्र में फिर गाड़ियां दिन भर रेंगती रहीं। जनपदीय नो एंट्री प्वाइंटों पर तीन किलोमीटर तक वाहनों की लाइन लगी रही। नतीजा यह हुआ कि मिनटों का सफर घंटे में तय किया जा सका।

 

 


Mahakumbh Prayagraj 2025 Huge crowd of devotees before Mahashivratri massive traffic jam for several kilometer

3 of 5

महाकुंभ मेला क्षेत्र अलोपीबाग चुंगी के पास वाहनों का रेला
– फोटो : अमर उजाला

मेला क्षेत्र के आसपास के रास्तों जैसे बांगड़ चौराहा पिछले कई दिनों की तरह ही शनिवार को भी सुबह से ही जाम से जूझने लगा। सुबह 10:00 ही यहां चौतरफा वाहनों का दबाव इतना बढ़ गया कि नए यमुना पुल, अलोपीबाग फ्लाईओवर, बैरहना चौराहा, चुंगी, जीटी जवाहर पर वाहनों की कतार लग गई। 

दोपहर होते-होते हाल यह हुआ कि नए यमुना पुल पर नैनी से शहर की ओर आने वाले रास्ते पर भी वाहनों की लंबी लाइन लग गई। उधर लेप्रोसी चौराहे से नैनी जेल तक शहर की ओर आने वाले रास्ते पर वाहन सुबह से ही रेंगने लगे। 

 


Mahakumbh Prayagraj 2025 Huge crowd of devotees before Mahashivratri massive traffic jam for several kilometer

4 of 5

शनिवार को सोहबतियाबाग में लगे जाम के कारण फंसी रही एंबुलेंस
– फोटो : संवाद

कुछ यही हाल चुंगी से सीएमपी, जीटी जवाहर से सोहबतिया बाग, अलोपी मंदिर से दारागंज और बैरहना से बोट क्लब की ओर जाने वाले रास्ते पर भी रहा। बांगड़ चौराहे से रामबाग तक का रास्ता वाहनों से पटा रहा और दिन में कई बार थोड़ी-थोड़ी देर के लिए चोक भी हुआ। 

 


Mahakumbh Prayagraj 2025 Huge crowd of devotees before Mahashivratri massive traffic jam for several kilometer

5 of 5

महाकुंभ नगर की 17 नंबर पार्किंग भरी
– फोटो : संवाद

उधर जनपदीय नो एंट्री प्वाइंटों पर कई किलोमीटर तक वाहनों की कतार रही। प्रयागराज लखनऊ हाईवे पर बेला कछार मार्ग पर शाम होते-होते वाहनों की लगभग तीन किलोमीटर लंबी कतार लगी। 

जाम में फंसे कई श्रद्धालुओं ने इसकी शिकायत यातायात पुलिस से भी की। डीआईजी अजय पाल शर्मा दिन भर मेला क्षेत्र के आसपास के रास्तों पर ट्रैफिक इंतजामों का जायजा लेते रहे।

डायवर्जन प्वाइंटों पर ट्रैफिक का दबाव ज्यादा रहता है ऐसे में इन स्थानों पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही। हालांकि जाम जैसी स्थिति नहीं रही।-नीरज पांडेय डीसीपी यातायात 

 




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related