Melbourne Test feels like Indian home game Australia Opener Usman Khawaja before IND vs AUS 4th Boxing Day Test

Date:


Australia Opener On Melbourne Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जाएगा. यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, जो 26 दिसंबर से शुरू हो चुका है. अब तक खेले जा चुके सीरीज के तीन मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. अब मेलबर्न टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर उस्मान ख्वाजा ने बताया कि कैसे एमसीजी में टीम इंडिया को घरेलू ग्राउंड जैसा सपोर्ट मिलता है. 

उस्मान ख्वाजा ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, “मजे की बात यह है, जब हम मेलबर्न में खेलते हैं, तो यह भारत के घरेलू मैच जैसा लगता है. मैंने आखिरी बार मेलबर्न में खेला था और वहां बहुत सारे लोग भारत को सपोर्ट कर रहे थे. मुझे याद है एलान करने वाल सबसे आग्रह कर रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के लिए चीयर करें, लेकिन क्राउड से कम आवाज आई.”

उस्मान ख्वाजा ने आगे कहा, “फिर, जब अनाउंसर ने भारत के लिए चीयर करने के लिए कहा, तो आवाज बहुत शानदार थी. मैंने पूछा, ‘क्या हम दिल्ली में हैं या एमसीजी में?’ यह मजेदार हो सकता है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में आपको बहुत सारे भारतीय समर्थक मिलते हैं और घरेलू टीम होने के नाते यह थोड़ा अजीब लग सकता है.”

अब तक कुछ खास नहीं कर सके ख्वाजा 

भारत के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उस्मान ख्वाजा अब तक फ्लॉप दिखाई दिए हैं. उन्होंने तीन मैचों की 6 पारियों में बैटिंग कर ली हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 21 रनों का रहा है. ख्वाजा ने 6 पारियों में महज 12.60 की औसत से 63 रन बनाए है. 

अब तक ऐसा रहा सीरीज का हाल 

सीरीज के तीन मैच पूरे हो चुके हैं. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज की थी. फिर एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत अपने नाम की. इसके बाद गाबा में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ. 

 

ये भी पढ़ें…

PV Sindhu: शादी के बंधन में बंधी बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु, पहली तस्वीर आयी सामने



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Bcci Confirmed That Mohammed Shami Will Not Travel To Australia For The Last Two Tests Of The Bgt – Amar Ujala Hindi News Live

{"_id":"676959fbdf892a810904d8d6","slug":"bcci-confirmed-that-mohammed-shami-will-not-travel-to-australia-for-the-last-two-tests-of-the-bgt-2024-12-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाएंगे...