mitchell starc took revenge from yashasvi jaiswal brisbane gabba test india vs australia ind vs aus 3rd test

Date:


Yashasvi Jaiswal vs Mitchell Starc Test Wickets: टेस्ट मैचों की बात हो रही हो तो यशस्वी जायसवाल साल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. वो इस साल अब तक 31 पारियों में 1,308 रन बना चुके हैं. मगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में मिचेल स्टार्क उनपर लगातार हावी हो रहे हैं. ब्रिसबेन टेस्ट की पहली पारी में वो महज 4 रन बना पाए. ये 4 रन भी तब आए जब बॉल ने बल्ले का किनारा लेकर बाउंड्री को भेदा था. उससे अगली ही गेंद पर स्टार्क ने जायसवाल को मिचेल मार्श के हाथों कैच करवाया था. ये इस सीरीज में पहली बार नहीं है जब स्टार्क, जायसवाल पर हावी साबित हुए हैं.

पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 161 रन की शतकीय पारी खेली थी. उसी दौरान जायसवाल ने मिचेल स्टार्क को स्लेज करते हुए कहा था कि, ‘तुम बहुत धीमी गेंदबाजी कर रहे हो.” यह पूरा विश्व जानता है कि स्टार्क धीमी गेंदबाजी नहीं करते हैं. वो दुनिया के उन चुनिंदा गेंदबाजों में से एक हैं जिन्होंने 160 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी है. अब आलम ये है कि पर्थ टेस्ट में जायसवाल के उस कमेन्ट के बाद स्टार्क उनसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एक नहीं बल्कि दो बार बदला ले चुके हैं.

दो बार लिया बदला

पर्थ के बाद जब दोनों टीमें एडिलेड पहुंचीं, वहां मिचेल स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल को पहली पारी में गोल्डन डक का शिकार बनाया था. जब ब्रिसबेन टेस्ट की बारी आई तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 445 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था. ऐसे में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी पर टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाने का भार था. भारतीय पारी की पहली ही गेंद पर मिचेल स्टार्क ने जायसवाल को बीट किया, लेकिन गेंद थर्ड मैन कि दिशा में चौके पर चली गई थी. वहीं उससे अगली ही गेंद पर स्टार्क ने जायसवाल को अपने जाल में फंसाते हुए मिचेल मार्श के हाथों कैच करवाया. स्टार्क, पर्थ में हुई उस स्लेजिंग का अब तक 2 बार बदला ले चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

Isa Guha: कौन हैं ईसा गुहा? जसप्रीत बुमराह पर ‘नस्लीय टिप्पणी’ कर बुरी फंसी? क्रिकेट में दर्ज किए कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Nia Arrested A Key Aide Of Khalistani Terrorist Lakhbir Singh Landa And Gangster Bachitar Singh Pavitar Batala – Amar Ujala Hindi News Live

{"_id":"67698655f2a52734fb0e0a58","slug":"nia-arrested-a-key-aide-of-khalistani-terrorist-lakhbir-singh-landa-and-gangster-bachitar-singh-pavitar-batala-2024-12-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"आतंकी लंडा का साथी गिरफ्तार: गुरदासपुर के जतिंदर...