Pakistan vs New Zealand, Shaheen Afridi: पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का पहले ओवर में विकेट लेना एक आम बात बन गई है. एक बार फिर उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिखाया है. शाहीन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज के पहले वनडे में कीवी ओपनर विल यंग को पहले ही ओवर में चलता किया. इसके साथ ही शाहीन के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड हो गया है.
वनडे क्रिकेट में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शाहीन अफरीदी अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं. बता दें कि अपने वनडे करियर में शाहीन ने 9वीं बार पहले ही ओवर में विकेट लिया है. पाकिस्तान के लिए वनडे में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद इरफान के नाम हैं. इरफान ने 10 बार पहले ओवर में विकेट लिया. इसके बाद दूसरे नंबर पर दिग्गज पेसर रहे वसीम अकरम हैं. वसीम ने भी 10 बार पहले ओवर में विकेट लिया. हालांकि, बेहद कम मैचों में ही शाहीन अफरीदी तीसरे नंबर पर आ गए हैं. शाहीन अफरीदी ने अब तक सिर्फ 60 वनडे ही खेले हैं. उनके नाम कुल 120 विकेट हैं.
ट्राई सीरीज का पहला मैच आज
पाकिस्तान में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ट्राई सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में मेजबान पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका हैं. ट्राई सीरीज का पहला मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है. पहले ही ओवर में विल यंग सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन- रचिन रवींद्र, विल यंग, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, बेन सियर्स और विलियम ओ’रूर्के
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन- फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), खुशदिल शाह, कामरान गुलाम, सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और अबरार अहमद.