Most Wickets in T20: टी20 क्रिकेट में टॉप-10 गेंदबाज कौन जिन्होंने लिए 500 से ज्यादा विकेट, देखिए कितने भारतीय शामिल

Date:


Most Wickets in T20: बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने टी20 क्रिकेट में एक ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया है. विवार को एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स बनाम सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स मुकाबले में उन्होंने मात्र दो ओवर में तीन विकेट झटकते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई. इसके साथ ही शाकिब ने अपने 502 टी20 विकेट पूरे कर लिए और दुनिया के उन चुनिंदा गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने अपने करियर में 500 या उससे अधिक विकेट लिए हैं.

शाकिब का शानदार करियर रिकॉर्ड

शाकिब ने अब तक 457 टी20 मैचों में गेंदबाजी की है और 21.43 की औसत से 502 विकेट अपने नाम किए हैं. उनकी इकॉनमी रेट 6.78 की रही है. इस दौरान उन्होंने पांच बार पारी में पांच विकेट भी झटके और उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 6/6 का रहा. खास बात यह रही कि इस मुकाबले से पहले शाकिब के नाम 499 विकेट थे और उन्हें 500 तक पहुंचने के लिए सिर्फ छह गेंदें ही लगी.

किन-किन गेंदबाजों ने बनाए 500 से ज्यादा विकेट?

शाकिब से पहले सिर्फ चार गेंदबाज इस खास क्लब में जगह बना पाए थे.

राशिद खान (अफगानिस्तान) – 487 मैचों में 660 विकेट

ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज) – 582 मैचों में 631 विकेट

सुनील नरेन (वेस्टइंडीज) – 557 मैचों में 590 विकेट

इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका) – 436 मैचों में 554 विकेट

अब शाकिब अल हसन भी 502 विकेट के साथ इस एलीट लिस्ट में पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं.

टॉप-10 टी20 विकेट टेकर

1. राशिद खान – 660 विकेट (487 मैच)

2. ड्वेन ब्रावो – 631 विकेट (582 मैच)

3. सुनील नरेन – 590 विकेट (557 मैच)

4. इमरान ताहिर – 554 विकेट (436 मैच)

5. शाकिब अल हसन – 502 विकेट (457 मैच)

6. आंद्रे रसेल – 487 विकेट (564 मैच)

7. क्रिस जॉर्डन – 438 विकेट (418 मैच)

8. वहाब रियाज – 413 विकेट (348 मैच)

9. मोहम्मद आमिर – 401 विकेट (344 मैच)

10. लसिथ मलिंगा – 390 विकेट (295 मैच)

भारतीय गेंदबाज कहां हैं इस लिस्ट में?

भारतीय खिलाड़ियों में सबसे आगे युजवेंद्र चहल हैं, जिन्होंने 326 मैचों में 380 विकेट झटके हैं. उनके बाद भुवनेश्वर कुमार का नाम आता है, जिनके नाम 309 मैचों में 327 विकेट है. पीयूष चावला का नाम भी इसमें शुमार है, जिन्होंने 297 मैचों में 319 विकेट झटके हैं.  वहीं अनुभवी रविचंद्रन अश्विन ने 333 मैचों में 317 विकेट हासिल किए हैं.



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related