Indian Cricketers Celebrates Christmas: क्रिसमस के मौके पर पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का अलग अंदाज देखने को मिला. दरअसल माही सांता क्लॉज बन गए. अब सोशल मीडिया पर महेन्द्र सिंह धोनी का सांता क्लॉज अवतार चर्चा का विषय बना हुआ है. क्रिकेट फैंस को अपने चहेते क्रिकेटर का सांता क्लॉज अवतार खूब पंसद आ रहा है. इसके अलावा क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने चर्च में मोमबत्ती जलाई. सोशल मीडिया पर मास्टर ब्लास्टर ने वीडियो शेयर किया है.
माही, साक्षी और जीवा संग नजर आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति सेनन
सोशल मीडिया पर महेन्द्र सिंह धोनी की वाइफ साक्षी धोनी ने कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में माही सांता क्लॉज अवतार में दिख रहे हैं. साथ ही वाइफ साक्षी के अलावा बेटी जीवा और बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति सेनन नजर आ रही हैं. साथ ही इसके अलावा खास दोस्त दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय कप्तान का सांता क्लॉज अवतार खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Kriti Sanon with Santa MS Dhoni during the Christmas celebration 🌲 pic.twitter.com/uXKXdEcif7
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 25, 2024
सचिन तेंदुलकर ने वाइफ अंजली संग चर्च में जलाई मोमबत्ती
वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने चर्च में मोमबत्ती जलाई. इस दौरान मास्टर ब्लास्टर अपनी वाइफ अंजली तेंदुलकर संग नजर आए. सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है.
Prayers, carols, and the warmth of togetherness!
Wishing you all a joyful and blessed Christmas! 🎄🎅♥️✨ pic.twitter.com/s67e0o2K0e
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 25, 2024
पूर्व भारतीय दिग्गज इस 36 सेकेंड के वीडियो में प्रेयर के अलावा मोमबत्ती जलाते नजर आ रहे हैं. सचिन तेंदुलकर ने अपने पोस्ट के जरिए लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं. बहरहाल सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-