operation sindoor england cricketer moeen ali revealed parents were in pakistan during india pakistan tension missile strikes just kms away

Date:


Moeen Ali Parents Pakistan: कुछ दिन पहले भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर जा पहुंचा था, जहां ‘न्यूक्लियर वॉर’ की अटकलें लगाई जाने लगी थीं. अब इंग्लैंड के क्रिकेटर मोईन अली ने खुलासा किया कि जब भारत-पाक सेना आमने-सामने थीं जब उनके माता-पिता पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में थे. उस दौरान मोईन अली भारत में IPL 2025 में खेल रहे थे.

मोईन अली ने बीयर्ड बिफोर विकेट पॉडकास्ट पर चर्चा के दौरान बताया कि जब भारत की ओर से सैन्य कार्यवाई हुई तब उनके माता-पिता पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में थे. उनकी लोकेशन से महज एक घंटे की दूरी पर धमाके हुए थे. अली ने खुलासा किया कि उनके माता-पिता जैसे-तैसे उस एकमात्र फ्लाइट में सवार हो पाए, जो उस दिन पाकिस्तान से बाहर आई थी. उन्होंने भगवान का धन्यवाद किया कि उनके माता-पिता सुरक्षित लौट आए.

भारत छोड़ना चाहते थे

IPL 2025 के समय मोईन अली का परिवार और उनके बच्चे भी भारत में थे. उन्होंने कहा, “वह बहुत अलग अनुभव था, कश्मीर में हमलों के बाद स्थिति बदतर होती चली गई थी. बहुत कम समय में चीजें तेजी से बढ़ने लगीं और फिर ऐसा लगा कि हम जंग के बीच फंसे हुए हैं. हालांकि हमें मिसाइल हमलों के धमाकों जैसी कोई आवाज नहीं आई थी.”

मोईन अली ने खुलासा किया कि जिस दिन IPL 2025 को सस्पेंड किया गया, उससे पिछली रात अली के मन में ख्याल आने लगे थे कि IPL या PSL उनके लिए कोई मायने नहीं रखता, उन्हें सिर्फ अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करनी है. वो सिर्फ अपनी पत्नी और बच्चों को सुरक्षित जगह ले जाना चाहते थे.

मोईन अली IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि टूर्नामेंट सस्पेंड होने से पहले ही खराब स्वास्थ्य के कारण वो टूर्नामेंट से बाहर होने वाले थे. आईपीएल 2025 में वो 6 मैचों में सिर्फ 5 रन बना पाए और गेंदबाजी में 6 विकेट लिए थे.

यह भी पढ़ें:

फेक न्यूज! एशिया कप नहीं खेलने पर आया BCCI का आधिकारिक बयान, जानें टीम इंडिया खेलेगी या नहीं



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related