Parliament Budget Session Live Updates Fm Nirmala Sitharaman Income Tax Bill Lok Sabha News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

Date:


11:32 AM, 11-Feb-2025

महा विकास अघाड़ी के सांसदों ने किया विरोध प्रदर्शन

महा विकास अघाड़ी के सांसदों ने मंगलवार को संसद के मकर द्वार पर हाथों में बैनर पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन किया। सांसदों ने महाराष्ट्र के सोयाबीन किसानों के समर्थन में ये विरोध प्रदर्शन किया। 

11:25 AM, 11-Feb-2025

इंजीनियर रशीद को संसद जाते समय नियमित चिकित्सा जांच के लिए ले जाया गया

दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा जेल में बंद जम्मू कश्मीर के सांसद रशीद इंजीनियर को मौजूद बजट में हिस्सा लेने के लिए दो दिन की अभिरक्षा पैरोल की अनुमति दिए जाने के बाद बारामुला से सांसद को मंगलवार सुबह नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए पुलिस सुरक्षा में राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया। रशीद को अस्पताल से संसद से जाया जाएगा। तिहाड़ जेल सूत्रों ने यह जानकारी दी।

आतंक के वित्तपोषण के मामले में 2019 से तिहाड़ जेल में बंद रशीद ने लोकसभा में अपने निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए अंतरिम जमानत या अभिरक्षा पैरोल का अनुरोध किया था। रशीद की पैरोल में कुछ शर्तें भी शामिल हैं, जिसमें सेलफोन या इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करना या सांसद के तौर पर अपनी सीमित जिम्मेदारी को छोड़कर मीडिया या किसी भी व्यक्ति को संबोधित नहीं करना शामिल है। बारामुला के सांसद पर आरोप है कि उन्होंने जम्मू कश्मीर में अलगाववादियों और आतंकी समूहों को वित्तीय मदद दी थी।

11:12 AM, 11-Feb-2025

संसद की कार्यवाही शुरू

संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है। लोकसभा में फिलहाल प्रश्नकाल चल रहा है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने मालदीव के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। यह प्रतिनिधिमंडल सदन की कार्यवाही देखेगा। 

10:33 AM, 11-Feb-2025

  • कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने मणिपुर की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा के लिए राज्यसभा में स्थगन नोटिस दिया।  
  • कांग्रेस सांसद विजय कुमार उर्फ विजय वसंत ने सदन में महंगाई पर नियंत्रण के लिए चर्चा की मांग करते हुए स्थगन प्रस्ताव पेश किया। 
  • लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने अमेरिका से भारतीय नागरिकों के निर्वासन के मुद्दे और इस मामले पर भारत सरकार की प्रतिक्रिया पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया। 
  • कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने ट्रेनों में महिला यात्रियों की सुरक्षा के मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।

10:15 AM, 11-Feb-2025

Parliament Budget Session Live: संसद की कार्यवाही जारी, रणबीर इलाहाबादिया की विवादित टिप्पणी का मामला भी उठेगा

Parliament Budget Session Live Updates News in Hindi: संसद का बजट सत्र अब तक हंगामेदार रहा है। विपक्ष ने महंगाई, अमेरिका से वापस भेजे गए भारतीयों समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की है। इस बीच दिल्ली के चुनावी नतीजे के बाद सरकार ने विपक्ष जमकर खरीखोटी सुनाई। इस बीच आज भी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही हंगामेदार रहने के आसार हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पर चर्चा का जवाब देंगी।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related