PCB ने 2025 एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम का किया एलान, बाबर-रिजवान बाहर; यह खिलाड़ी बना कप्तान

Date:


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 2025 एशिया कप के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है. पीसीबी ने यूएई में खेली जाने वाली ट्राई सीरीज और एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम घोषित की है. इस टीम में स्टार बल्लेबाज बाबर आजम और वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान को शामिल नहीं किया गया है. सलमान अली आगा दोनों इवेंट्स में कप्तान घोषित किए गए हैं. वह इस साल की शुरुआत से टी20 टीम की कमान संभाल रहे हैं. 

बाबर और रिजवान को नहीं मिली जगह 

पूर्व कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज व वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान को यूएई ट्राई सीरीज और एशिया कप की टीम में शामिल नहीं किया गया है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि एशिया कप के लिए इन दोनों स्टार खिलाड़ी की टी20 टीम में वापसी हो सकती है, लेकिन PCB ने दोनों को बड़ा झटका दिया है. बाबर आजम दिसंबर, 2024 में आखिरी बार पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल खेले थे. वहीं मोहम्मद रिजवान भी दिसंबर, 2024 में आखिरी बार पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल खेले थे. 

2025 एशिया कप और यूएई ट्राई सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम- सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी और सुफियान मुकीम

अपडेट जारी है…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related