{“_id”:”67830f3ed57d6a293104c859″,”slug”:”president-zelenskyy-says-ukraine-captures-two-north-korean-soldiers-in-kursk-region-world-news-in-hindi-2025-01-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ukraine: यूक्रेन के कुर्स्क क्षेत्र में पकड़े गए दो उत्तर कोरियाई सैनिक, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने की पुष्टि”,”category”:{“title”:”World”,”title_hn”:”दुनिया”,”slug”:”world”}}
कुर्स्क क्षेत्र में पकड़े गए दो उत्तर कोरियाई सैनिक – फोटो : ANI
विस्तार
1000 दिनों से ज्यादा समय से चल रहे रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में आय दिन कोई ना कोई बड़ी खबर सामने आती रहती है। इसी बीच यूक्रेनी के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को बताया कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष में यूक्रेनी सुरक्षा बलों ने कुर्स्क क्षेत्र में दो उत्तर कोरियाई सैनिकों को पकड़ लिया है।
Trending Videos
कीव लाए गए दोनों सैनिक
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पुष्टि किया कि घायल होने के बावजूद दोनों सैनिकों को कीव लाया गया है और अब वे यूक्रेन की सुरक्षा सेवा के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों ने कुर्स्क क्षेत्र में उत्तर कोरियाई सैनिकों को पकड़ लिया है। हालांकि वे घायल हो गए वे बच गए और उन्हें कीव लाया गया जहां वे अब यूक्रेनी सुरक्षा सेवा से जुड़े हैं।
जेलेंस्की ने विशेष अभियान बलों को सराहा
साथ ही जेलेंस्की ने मामले में उत्तर कोरियाई सैनिकों को पकड़ने में यूक्रेन के विशेष अभियान बलों और पैराट्रूपर्स के योगदान को सराहा। उन्होंने इस ऑपरेशन में आने वाली चुनौतियों पर भी ध्यान दिलाते हुए बताया कि रूसी सेना और उत्तर कोरियाई सैनिक अक्सर उत्तर कोरिया की युद्ध में भागीदारी के सबूतों को छुपाने के लिए अपने घायलों को मार देते हैं।
यह काम नहीं था आसान-जेलेंस्की
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि यह आसान काम नहीं था क्योंकि रूसी सेना और अन्य उत्तर कोरियाई सैनिक अक्सर युद्ध में उत्तर कोरिया की भागीदारी को छुपाने के लिए अपने घायलों को मार देते हैं। उन्होंने कहा कि मैं विशेष संचालन बलों और पैराट्रूपर्स का आभारी हूं जिन्होंने इन दो सैनिकों को पकड़ा।
जेलेंस्की ने कहा कि इन दोनों उत्तर कोरियाई सैनिकों को युद्ध बंदियों के रूप में चिकित्सा सहायता दी जा रही है। उन्होंने यूक्रेनी सुरक्षा सेवा को निर्देश दिया कि वे पत्रकारों को इन कैदियों तक पहुंच प्रदान करें ताकि दुनिया को सच्चाई का पता चल सके। गौरतलब है कि यूक्रेनी और पश्चिमी आकलनों के अनुसार लगभग 11,000 उत्तर कोरियाई सैनिक कुर्स्क क्षेत्र में तैनात थे, जहां यूक्रेनी सेना ने अगस्त 2024 में सीमा पार कर क्षेत्र पर कब्जा करना शुरू किया था।