Punjab Floods: पंजाब में आई बाढ़ पर छलका केएल राहुल का दर्द, जो कहा वो जानकर आपका भी दिल टूट जाएगा

Date:


पंजाब सहित उत्तर-भारत के कई राज्यों में भारी बारिश जारी है. बताया जा रहा है कि पंजाब में पिछले लगभग तीन दशकों में इससे ज्यादा भयंकर बाढ़ के हालात पैदा नहीं हुए. 2 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं और 30 लोगों की मौत हो चुकी है. बाढ़ पीड़ितों के लिए अब भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने भावुक बयान दिया है. बताते चलें कि खुद राहुल कर्नाटक से आते हैं.

केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी अपडेट करके लिखा, “पंजाब में सबके अच्छे की कामना कर रहा हूं. सुरक्षित रहें साथ रहें.” राहुल इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं और इस टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. बता दें कि पंजाब में इस बार औसत से 74 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 1300 से ज्यादा गांव बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि स्थिति और ज्यादा बिगड़ सकती है. पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर और फिरोजपुर सहित कई इलाके बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.

कई क्रिकेटर दिखा चुके हैं सपोर्ट

हरभजन सिंह, युवराज सिंह और शुभमन गिल समेत पंजाब से आने वाले कई क्रिकेटर प्रभावित लोगों के समर्थन में भावुक संदेश देने के साथ-साथ अपील भी कर चुके हैं. केएल राहुल से पूर्व भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने सोशल मीडिया पर लिखा, “अपने पंजाब को बाढ़ से प्रभावित देख बहुत दुख हो रहा है. पंजाब ऐसी हर कठिनाई को पर कर लेगा. मैं सभी प्रभावित लोगों के अच्छे की कामना करता हूं.”

केएल राहुल की बात करें तो वो 2018-2021 तक पंजाब किंग्स के लिए खेले थे. इस दौरान उन्होंने 55 मैचों में 56.62 के शानदार औसत से 2548 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें:

मैं और धोनी साथ…इरफान पठान ने हुक्का कांड पर दिया फैंस को जवाब, जानें क्या कुछ कहा



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related