पुलिस सूत्रों के मुताबिक मौके से नौ कारतूस खोखा बरामद हुए हैं। एक जिंदा कारतूस भी मिला है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वारदात अंजाम देने वाले तीन से अधिक हो सकते हैं।
{“_id”:”66ff61f3659410e84b03b270″,”slug”:”question-of-how-many-attackers-carried-out-amethi-massacre-has-not-been-answered-yet-2024-10-04″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Amethi Murder Case: हत्यारे कितने थे, किस वाहन से वारदात अंजाम देने आए? इन सवालों के अभी तक नहीं मिले जवाब”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Amethi Murder Case
– फोटो : अमर उजाला
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के शिवरतनगंज के अहोरवा भवानी कस्बे में शिक्षक, उनकी पत्नी व दो मासूम बेटियों को मौत की नींद सुलाने वाले कातिलों ने अधाधुंध कई राउंड फायरिंग कर वारदात अंजाम दी है। मौके से बरामद नौ खोखा व एक जिंदा कारतूस इसकी गवाही दे रही हैं। हालांकि हत्यारे कितने और किस वाहन से घटना अंजाम देने आए थे, इसके सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं। हत्यारे इतने शातिर निकले कि वारदात की किसी को भनक तक नहीं लग पाई। पुलिस भी अभी हाथ मलती नजर आ रही है।
Popular
© 2021 tagDiv. All Rights Reserved. Made with Newspaper Theme.