Rahul Dravid lost his temper Got angry on Rajasthan 10th defeat said same pattern every time IPL 2025 | राहुल द्रविड़ ने खोया आपा! राजस्थान की 10वीं हार पर भड़के; बोले

Date:


Rajasthan Royals, Rahul Dravid, IPL 2025: आईपीएल 2025 राजस्थान रॉयल्स के लिए किसी भयावह सपने से कम नहीं गुजरा है. टीम 10 मैच हार चुकी है. हैरानी की बात यह है कि कई बार राजस्थान लगभग जीता हुआ मैच हारी है. रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ भी ऐसा ही हुआ. टीम लगभग जीती हुई बाजी हार गई. इसके बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ काफी गुस्सा दिखे. यहां जानिए राजस्थान की हार के बाद राहुल द्रविड़ ने क्या कुछ कहा. 

पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान की हार के बाद राहुल द्रविड़ ने टीम की कमियों को स्वीकार करते हुए कहा, “सिर्फ बल्लेबाज को दोष देने का कोई मतलब नहीं है. मुझे लगता है कि गेंद के साथ भी हम अच्छा नहीं कर सके. ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगा कि यह 220 रन का विकेट था, यह लगभग 195, 200 रन का विकेट था, और हमने 20 रन अतिरिक्त दिए. अगर हम आंकड़ों पर गौर करें तो हम शायद गेंद से उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. विकेट लेने और रन नियंत्रित करने में हम सफल नहीं हो पाए हैं. हम हर मैच में 200-220 रन का पीछा कर रहे हैं.”

द्रविड़ को लगा कि राजस्थान के गेंदबाज और बल्लेबाज मैच में ‘फिनिशिंग टच’ नहीं दे सके जिससे इस सत्र में टीम का प्रदर्शन खराब रहा. द्रविड़ ने आगे कहा, “यह एक मुश्किल काम रहा है. हम करीब पहुंच गए थे, लेकिन हम अपना काम पूरा नहीं कर पाए. यह उन सत्रों में से एक रहा है, जहां आपको हमेशा लगता है कि गेंद के साथ हम शायद 15-20 रन अतिरिक्त दे सकते हैं और फिर आप गेम जीतने के लिए खुद को कुछ अच्छी स्थिति में पाते हैं, लेकिन हम अपना काम पूरा नहीं कर पाए हैं और निचले, निचले-मध्य क्रम में हम बस क्लिक नहीं कर पाए हैं और बड़े शॉट नहीं लगा पाए हैं, जिनकी हमें जरूरत थी.”

द्रविड़ ने फिर बताया कि रॉयल्स के युवा खिलाड़ी एक साल बाद कैसे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. उन्होंने कहा, “वैभव (सूर्यवंशी) बहुत क्रिकेट खेलेंगे जैसे भारत अंडर-19 में. रियान पराग भी बहुत क्रिकेट खेलेंगे, इसलिए मुझे लगता है कि ये सभी खिलाड़ी पूरे साल भारत के लिए बहुत क्रिकेट खेलेंगे जो मुश्किल क्रिकेट, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट होगा. इसलिए उम्मीद है कि जब वे अगले साल यहां वापस आएंगे तो वे अधिक अनुभवी होंगे. ये बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं.”



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related