rajasthan-high-court-recruitment-2025-apply-online-for-5728-group-d-driver-posts-without-cet – News18 हिंदी

Date:


Last Updated:

Rajasthan High Court Recruitment 2025: राजस्थान हाई कोर्ट ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 5670 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार राजस्थान एचएस भर्ती 2025 के लिए आवे…और पढ़ें

राजस्थान हाईकोर्ट में 5670 पदों पर भर्ती, जानें एग्जाम पैटर्न और सैलरी

राजस्थान-हाईकोर्ट फोर्थ क्लास के 5728 पदों के लिए 26 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन।

हाइलाइट्स

  • सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, हाईकोर्ट में 5670 पदों पर निकली भर्ती
  • आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर पदों के लिए पंजीकरण करें
  • सैलरी 66000 तक, जानें कैसे देनी होगी परीक्षा

जयपुर. सरकारी नौकरियों की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए राजस्थान में लगातार अलग-अलग विभागों में भर्तियां निकाली जा रही हैं. सालों से मेहनत कर रहे और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर है. राजस्थान-हाईकोर्ट फोर्थ क्लास के 5728 पदों पर भर्ती निकाली हैं. इसमें अभ्यर्थियों का नौकरी के लिए रिटेन टेस्ट, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.

इस भर्ती में अभ्यर्थियों को CET पास होना जरूरी नहीं हैं, बिना CET पास के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं और अभ्यर्थी 26 जुलाई तक 5728 पदों के लिए राजस्थान हाई कोर्ट की ऑफिशल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

भर्ती के लिए आयु सीमा और योग्यता
5670 पद में 58 पद पर ड्राइवर के लिए हैं. दोनों ही पदों के लिए अलग-अलग योग्यता रखी गई है. आवेदन के लिए 10वीं और ड्राइवर भर्ती के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य हैं. ड्राइवर भर्ती के लिए आवेदनकर्ता के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना भी अनिवार्य हैं. दोनों ही भर्ती के लिए 18 से 40 साल तक की उम्र के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी. साथ ही भर्ती में सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से आयु सीमा में छूट मिलेगी.

आवेदन के लिए यह रखी गई हैं फीस 
भर्ती में सामान्य वर्ग और राजस्थान से बाहर के अभ्यर्थियों को फीस 750 रुपए और ओबीसी वर्ग को अभ्यर्थियों को 600 रुपए, इसके अलावा एसटी, एससी और भूतपूर्व सैनिकों को 450 रुपए फीस रखी गई हैं. इस भर्ती के अभ्यर्थियों को पहले लिखित एग्जाम देना होगा जिसमें 85 प्रश्न होंगे जिसमें हिंदी, अंग्रेजी और राजस्थान का सामान्य ज्ञान रहेगा. इसके बाद 15 नंबर का साक्षात्कार होगा और फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार अभ्यर्थियों को सलेक्ट किया जाएगा.

इतनी मिलेगी सैलरी
दोनों ही पदों के लिए अभ्यर्थियों को 2 साल के प्रोबेशन पर रखा जाएगा और अलग-अलग वेतन दिया जाएगा. ड्राइवर के पदों पर सलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों को प्रोबेशन के दौरान 14 हजार 600 रुपए हर महीने सैलरी दी जाएगी. इसके  बाद पे-मैट्रिक्स लेवल 5 के मुताबिक पे-स्केल 20,800 से 65,900 रुपए तक सैलरी दी जाएगी.

इसके अलावा फोर्थ क्लास के पदों पर भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों को प्रोबेशन के दौरान 12 हजार 400 रुपए हर महीने सैलरी दी जाएगी. इसके बाद पे-मैट्रिक्स लेवल 1 के मुताबिक पे स्केल 17,700 से 56,200 रुपए तक सैलरी दी जाएगी.

authorimg

निखिल वर्मा

एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से News18Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे…और पढ़ें

एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से News18Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे… और पढ़ें

homecareer

राजस्थान हाईकोर्ट में 5670 पदों पर भर्ती, जानें एग्जाम पैटर्न और सैलरी



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related