रोहित शर्मा को लेकर एक अहम जानकारी सामने आयी है. वे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का पहला मैच छोड़ सकते हैं. अफवाह है कि रोहित दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. उनकी वाइफ रितिका सजदेह को लेकर पहले भी कई खबरें सामने आयी थीं.
सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर की गई हैं. दावा किया जा रहा है कि रोहित और रितिका दूसरी पार पैरेंट्स बन सकते हैं. हालांकि इसको लेकर अभी तक किसी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक रोहित पारिवारिक कारणों से पहला टेस्ट छोड़ सकते हैं. लेकिन यह तारीख पर भी निर्भर करेगा. इसी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि रोहित दूसरी बार पिता बनने वाले हैं.
रोहित की वाइफ रितिका ने दिसंबर 2018 में बेटी को जन्म दिया था. रोहित की बेटी का नाम समायरा है.
रोहित शर्मा फिलहाल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर से खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे हैं. वे इसको लेकर काफी मेहनत कर रहे हैं.
बता दें कि रोहित और रितिका ने 2015 में शादी की थी. रोहित ने रितिका को काफी वक्त तक डेट किया था. रितिका पहले रोहित की मैनेजर थीं.
Published at : 10 Oct 2024 09:34 PM (IST)
Tags :