Sachin Tendulkar, MCC: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट पर खेला जा रहा है. वहीं, इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मेलबर्न क्रिकेट क्लब का मानद सदस्य बनने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट क्लब ने इस बात की जानकारी दी. मेलबर्न क्रिकेट क्लब ऑस्ट्रेलिया के सबसे पुराने खेल क्लबों में शुमार है. इसकी स्थापना 1838 में हुई थी. यह खेल के प्रमुख स्थानों में से एक मेलबर्न क्रिकेट मैदान के प्रबंधन और विकास के लिए जिम्मेदार है. बहरहाल अब मास्टर ब्लास्टर मेलबर्न क्रिकेट क्लब के मेंबर बन गए हैं.
मेलबर्न क्रिकेट क्लब ने अपने पोस्ट में क्या लिखा?
मेलबर्न क्रिकेट क्लब ने अपने पोस्ट में लिखा है- ‘एक ‘आइकन’ को सम्मानित किया गया. एमसीसी को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ने खेल में उनके उत्कृष्ट योगदान को स्वीकार करते हुए मानद क्रिकेट सदस्यता स्वीकार कर ली है. इससे पहले सचिन तेंदुलकर को साल 2014 में इंग्लैंड में यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब की मानद आजीवन सदस्यता से सम्मानित किया गया. इसके अलावा मास्टर ब्लास्टर मैरीलबोन क्रिकेट क्लब के आजीवन सदस्य भी हैं.
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के बाद एमसीसी का सम्मान…
बताते चलें कि मैरीलबोन क्रिकेट क्लब लंदन में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड और मुंबई में एमआईजी क्रिकेट क्लब के संरक्षक हैं, जहां सचिन तेंदुलकर को शुरूआती दिनों में ट्रेनिंग मिली थी. गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजो में गिना जाता है. इस भारतीय दिग्गज का अंतरराष्ट्रीय करियर 1989 से 2013 तक चला. भारत के लिए सचिन तेंदुलकर ने 664 मैचों में 34,357 रन बनाते हुए 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए.
ये भी पढ़ें-