सीमा हैदर हुई प्रेग्नेंट
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा आई सीमा हैदर गर्भवती है और जल्द ही मां बनने वाली है। इस बात की पुष्टि रविवार को सीमा ने खुद एक वीडियो जारी कर की है। वीडियो में सीमा और सचिन दिखाई दे रहे हैं और दोनों प्रेग्नेंसी जांच किट लिए हुए हैं। प्रेग्नेंसी किट देखकर सीमा हैदर मुस्कुरा रहती है और सचिन से कहती है तुम फिर पापा बनने वाले हो। इस पर सचिन पूछता अच्छा जी.. सच्च में…क्या बात है पट्ठी। अच्छा जी। इसके बाद वो किट को सीने से लगाकर कहता है आए हाये…।