shaheen afridi trolls babar azam by saying zimbu during england vs pakistan test video viral eng vs pak 1st test

Date:


Shaheen Afridi Troll Babar Azam during PAK vs ENG Test: बाबर आजम इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट में उनका खराब दौर करीब 2 साल से चला आ रहा है क्योंकि इस फॉर्मेट में उन्होंने आखिरी बार कोई शतक या अर्धशतक दिसंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया था. अब मुल्तान में खेले जा रहे पाकिस्तान-इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें अफरीदी ने बाबर आजम का मजाक उड़ा दिया है.

पाकिस्तान चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 156 रनों पर 6 विकेट खो चुका है और दूसरी पारी में अब भी 115 रनों से पिछड़ रहा है. मगर यह वायरल वीडियो इंग्लैंड की बैटिंग के समय का है जब हैरी ब्रूक और जो रूट क्रीज पर मौजूद थे. अबीपी लाइव इसकी पुष्टि नहीं करता है, लेकिन जब शाहीन गेंदबाजी कर रहे थे तभी वो कुछ कहते दिखे. वीडियो में आवाज नहीं है लेकिन ऐसा लग रहा है जैसे वो ‘जिम्बू’ कहकर बाबर आजम को चिढ़ा रहे हैं.

बाबर आजम अक्सर जिम्बाब्वे के खिलाफ खूब सारे रन और शतक लगाने के लिए ट्रोल होते रहे हैं. अक्सर दावे किए जाते रहे हैं कि बाबर केवल जिम्बाब्वे के खिलाफ रन बनाते हैं, लेकिन अन्य टॉप टीमों के खिलाफ फेल हो जाते हैं. इसलिए उन्हें जिम्बू या फिर जिमबाबर नाम से भी खूब चिढ़ाया जाता है. बता दें कि बाबर इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 30 रन और दूसरी पारी में महज 5 रन बनाकर आउट होगे हैं.

बाबर आजम का जिम्बाब्वे के खिलाफ रिकॉर्ड

बाबर आजम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 9 वनडे मैचों में 114.75 के अविश्वासनीय औसत से 459 रन बनाए हैं. वहीं टी20 मैचों में वो इस अफ्रीकी देश के खिलाफ 6 पारियों में 38.67 के औसत से 232 रन बना चुके हैं. मगर जब टेस्ट मैचों की बात आती है तो बाबर यहां भी फिसड्डी साबित हो जाते हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने 2 पारियों में सिर्फ 2 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें:

BGT 2024: रोहित शर्मा हो गए बाहर? टेंशन के मारे टीम इंडिया में मचेगी उथल-पुथल! ‘हिटमैन’ की जगह ये प्लेयर करेगा कप्तानी



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Film Director Shyam Benegal Passes Away At Age Of 90 Due To Health Issues Know All Updates In Hindi – Amar Ujala Hindi News...

{"_id":"676973ae12570e159104edca","slug":"film-director-shyam-benegal-passes-away-at-age-of-90-due-to-health-issues-know-all-updates-in-hindi-2024-12-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shyam Benegal Death: श्याम बेनेगल नहीं रहे, चोट...