Shubman gill broke brian lara record of 400 runs creates history against england ind vs eng 2nd test

Date:


Shubman Gill Broke Brian Lara Record: शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इतिहास रच दिया है. गिल ने पहली पारी में ऐतिहासिक दोहरा शतक लगाया था. इसके बाद दूसरी पारी में गिल ने जबरदस्त शतक लगाया है. इस दौरान उन्होंने ब्राइन लारा के एक मैच में 400 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. गिल ने दोनों पारियों में मिलाकर 430 रन बनाए हैं. वहीं ब्राइन लारा ने भी एक ही मैच में 400 रन जड़े थे. हालांकि इस दिग्गज खिलाड़ी ने ये रन एक ही पारी में बना दिए थे, उन्हें दूसरी पारी में खेलने का मौका नहीं मिला था.

गिल ने लारा-संगाकारा को छोड़ा पीछे, रचा इतिहास

गिल ने दोनों पारियों में मिलाकर 430 रन बनाए, गिल ने इस दौरान एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वेस्ट इंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्राइन लारा और श्रीलंका के लिजेंडरी खिलाड़ी कुमार संगाकारा को भी पीछे छोड़ दिया. लारा ने एक टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ एक ही पारी में 400 रन बनाए थे. उन्हें दूसरी पारी में खेलने का मौका नहीं मिला. वहीं संगाकारा ने एक टेस्ट में 424 रन बनाए हैं. गिल 430 रनों के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ग्राहम गूच के नाम है. गूच ने भारत के खिलाफ एक ही टेस्ट में 456 रन बनाए थे.

गिल ने पहली पारी में बेहतरीन दोहरा शतक लगाया. गिल ने 269 रनों की पारी खेली. गिल ने इस पारी के दौरान 30 चौके और तीन छक्के लगाए. इसके बाद दूसरी पारी में गिल ने जबरदस्त पारी खेली. गिल ने टेस्ट क्रिकेट में वनडे वाली पारी खेली. भारतीय कप्तान ने दूसरी पारी में लगभग 100 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. गिल ने 162 गेंदों में 161 रनों की पारी खेली. गिल ने इस पारी के दौरान 13 चौके और 8 छक्के लगाए.

एजबेस्टन में इतिहास रचने को तैयार भारत

भारतीय टीम ने अभी तक एजबेस्टन के मैदान पर कभी भी टेस्ट मैच नहीं जीता है. भारतीय टीम के पास अब इतिहास रचने का मौका है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 608 रनों का विशालकाय लक्ष्य दिया है. इंग्लैंड के लिए ये लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होगा. 

यह भी पढ़ें-  6,6,6…वैभव सूर्यवंशी के साथ इस 18 साल के खिलाड़ी की तूफानी पारी, इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा शतक



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related