SL vs BAN: देर से लेकिन दुरुस्त नहीं आई बांग्लादेश, श्रीलंका ने 6 विकेट से हराया, सुपर-4 की राह मुश्किल

Date:


श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया है. यह श्रीलंका की एशिया कप 2025 में पहली जीत है, दूसरी ओर इस हार के साथ बांग्लादेश के लिए सुपर-4 की राह मुश्किल हो गई है. इस मुकाबले में बांग्लादेश टीम लड़खड़ाते हुए 139 रन बनाने में सफल रही थी. जवाब में 6 बार की एशिया कप चैंपियन श्रीलंका ने 32 गेंद शेष रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. बांग्लादेश ने वापसी तो की, लेकिन वो वापसी काम नहीं आई.

बांग्लादेश टीम बैटिंग में शुरुआती झटकों के बाद उबर ही नहीं पाई. उसकी पारी के पहले 2 ओवर मेडर रहे, जिनमें नुवान तुषारा और दुश्मंता चमीरा ने मेडन ओवर करते हुए एक-एक विकेट भी लिया. बांग्लादेश का स्कोर 2 ओवर में बिना रन बनाए 2 विकेट हो चुका था. कप्तान लिटन दास कुछ देर क्रीज पर टिके रहे, लेकिन वो भी 28 रन बनाकर चलते बने. बांग्लादेश की आधी टीम 53 के स्कोर तक पवेलियन लौट चुकी थी. वो तो भला हो जाकिर अली और शमीम हुसैन की 86 रनों की पार्टनरशिप का, जिससे बांग्लादेश 139 के स्कोर तक पहुंच पाई.

बांग्लादेश की देर से हुई वापसी

140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि कुसल मेंडिस सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद पथुम निसांका और कामिल मिशारा की 95 रनों की पार्टनरशिप ने काफी हद तक श्रीलंका की जीत निश्चित कर दी थी. निसांका ने 50 रन बनाए. कुसल परेरा ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए. दसुन शनाका भी आए और 1 रन बनाकर आउट हो गए.

एक समय श्रीलंका ने एक विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए थे. उसे जीत के लिए 58 गेंदों में केवल 32 रन बनाने थे. यहां से महज 17 गेंदों के भीतर श्रीलंका ने 3 विकेट गंवा दिए. बांग्लादेश टीम एक-एक विकेट लेकर वापसी कर रही थी, लेकिन श्रीलंका तब तक जीत के बहुत करीब आ चुकी थी.

सुपर-4 की राह मुश्किल

ग्रुप B अब रोमांचक बन गया है. अफगानिस्तान (+4.700) और श्रीलंका (+2.595) बढ़िया नेट रन-रेट के साथ ग्रुप B में पहले दो स्थान पर विराजमान हैं. उन दोनों के दो-दो अंक हैं, बांग्लादेश के भी 2 अंक हैं लेकिन उसका नेट रन-रेट -0.650 का है. बांग्लादेश का अब सिर्फ एक मैच बचा है, जिसे वो जीत भी जाती है तो भी उसे सुपर-4 में जाने के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा.

यह भी पढ़ें:

IND vs PAK: बदला! बदला! बदला! अभिषेक शर्मा के सिर चढ़ा होगा बदले का भूत, इस पाकिस्तानी से है छत्तीस का आंकड़ा



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related