भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इन दिनों मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. सूर्या हाल ही में समाप्त हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलते हुए नजर आए थे.
अब वह विजय हजारे ट्रॉफी खेलते हुए नजर आएंगे, जो आज यानी 21 दिसंबर, शनिवार से शुरू होगी. इसी बीच सूर्या का नया लुक सामने आया है.
सूर्या के नए लुक ने मानिए महफिल ही लूट ली हो. उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए अपने न्यू लुक की तस्वीरें शेयर कीं.
इस लुक में सूर्या एक नए हेयर स्टाइल में नजर आ रहे हैं. अपने इस लुक में सूर्या ने क्लीन शेव को अपनाया.
बता दें कि सूर्या टीम इंडिया के टी20 कप्तान बन चुके हैं. रोहित शर्मा ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया था, जिसके बाद सूर्या को टी20 का कप्तान बनाया गया.
अब तक सूर्या ने बतौर कप्तान टीम इंडिया के लिए 17 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 530 रन बनाए हैं.
Published at : 21 Dec 2024 07:37 AM (IST)