T20 World Cup: आ गई 2026 टी20 वर्ल्ड कप की तारीख! भारत और श्रीलंका करेंगे मेजबानी; पढ़ें क्या है ताजा अपडेट

Date:


अभी एशिया कप शुरू ही हुआ है, लेकिन क्रिकेट फैंस के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि 2026 टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से 8 मार्च तक खेला जा सकता है. भारत और श्रीलंका अगले टी20 वर्ल्ड कप की सह-मेजबानी करने वाले हैं. ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट में तारीखों के साथ-साथ फाइनल के वेन्यू पर भी बड़ा खुलासा हुआ है.

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक 2026 टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच 7 फरवरी को खेला जाएगा, वहीं फाइनल 8 मार्च को हो सकता है. वर्ल्ड कप का फाइनल मैच अहमदाबाद या कोलंबो में खेला जा सकता है. यह भारत और पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने या ना पहुंचने पर निर्भर करेगा कि फाइनल अहमदाबाद और कोलंबो में से किस जगह पर खेला जाएगा.

कितनी टीम लेंगी हिस्सा

2024 टी20 वर्ल्ड कप की तरह अगले विश्व कप में भी 20 टीम भाग लेंगी, जिन्हें पांच-पांच टीमों के 4 ग्रुप में बांटा जाएगा. रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अभी शेड्यूल तैयार नहीं किया है, लेकिन ICC ने टूर्नामेंट शुरू होने और फाइनल की तारीख के बारे में हिस्सा ले रहे सभी देशों को जानकारी दे दी है.

भारत गत चैंपियन के रूप में टी20 वर्ल्ड कप 2026 में उतरेगा. उसने पिछले साल फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में 7 रन से हराकर ट्रॉफी जीती थी. पिछली बार की तरह टीमें पहले सुपर-8 चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी, जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाएगा.

15 टीम कर चुकी हैं क्वालीफाई

अब तक 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 टीम क्वालीफाई कर चुकी हैं, पांच स्लॉट अभी भी खाली हैं. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, USA, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, कनाडा, नीदरलैंड्स और इटली अब तक वर्ल्ड कप में जगह बना चुकी हैं.

यह भी पढ़ें:

‘बेबी एबी’ डेवाल्ड ब्रेविस ने तोड़े नीलामी के सभी रिकॉर्ड, ऑक्शन में यह खिलाड़ी भी बिका काफी महंगा



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related